मुंबई:संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर का सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जिसमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल लीड रोल में हैं. फिल्म क्रिसमस 2026 पर रिलीज होगी लेकिन अभी इस फिल्म को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट देखी जा रही है. वहीं इसके अपडेट को लेकर भी दर्शक काफी उत्सुक रहते हैं. अब हाल ही में इसे लेकर जबरदस्त अपडेट सामने आया है. दरअसल संजय लीला भंसाली की एपिक सागा में ओरी और दीपिका पादुकोण की एंट्री होने जा रही है.
ओरी की लव एंड वॉर में एंट्री
संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म लव एंड वॉर के कलाकारों में अब दो नाम और जुड़ गए हैं एक ओरी और दीपिका पादुकोण. रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी जिसका मूल नाम ओरहान अवत्रामणि है ने फिल्म की कास्ट जॉइन कर ली है. जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल लीड रोल में हैं. ओरी के साथ ही फिल्म में दीपिका पादुकोण का भी अहम रोल होगा. दीपिका का फिल्म में एक कैमियो होगा.
क्या रोल होगा ओरी का
लव एंड वॉर में ओरी एक समलैंगिक का किरदार निभाते नजर आएंगे जो आलिया की सबसे करीबी दोस्त है. जहां आलिया एक कैबरे डांसर की भूमिका निभाएंगी, वहीं रणबीर और विक्की इंडियन आर्म्ड फोर्सेस में अधिकारियों की भूमिका निभाएंगे. वहीं दीपिका पादुकोण के किरदार के बारे में अभी ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है.
दीपिका इससे पहले गोलियों की रासलीला, राम-लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी यादगार फिल्मों में भंसाली के साथ काम कर चुकी हैं. वहीं आलिया गंगूबाई काठियावाड़ी और रणबीर कपूर सांवरियां में भंसाली के साथ काम कर चुके हैं. भंसाली का यह एपिक सागा 20 मार्च 2026 को रिलीज होगी.
संजय लीला भंसाली अपनी पीरियड फिल्मों के लिए जाने जाते हैं वहीं उनके भव्य सेट उनकी फिल्मों की खास पहचान हैं इसीलिए फैंस को हमेशा उनकी अपकमिंग फिल्मों का इंतजार रहता है और रिलीज डेट की भी अलग ही एक्साटमेंट देखने को मिलती है. उनका पिछला प्रोजेक्ट मल्टीस्टारर हीरामंडी था. 11 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई उनकी हीरामंडी को भी काफी पसंद किया गया. जिसमें मनीषा कोईराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, अदिती राव हैदरी, शर्मिन सहगल, संजीदा शेख जैसी एक्ट्रेसेस ने लीड रोल प्ले किया था.