दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: पवन कल्याण ने किया मतदान, पोलिंग बूथ पर सुपरस्टार का 'डाउन टू अर्थ' अवतार - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Elections 2024: साउथ सुपरस्टार और जनसेना पार्टी चीफ पवन कल्याण ने सोमवार को आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए वोट दिया है. पोलिंग बूथ से एक्टर का वीडियो सामने आया है. देखें वीडियो...

Pawan Kalyan
पोलिंग बूथ पर पवन कल्याण (@ANI Video)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 13, 2024, 9:24 AM IST

Updated : May 13, 2024, 9:44 AM IST

हैदराबाद: देश में चुनाव का माहौल छाया हुआ है. आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ चौथे चरण का लोकसभा भी हो रहा है. प्रदेश में आज, 13 मई को जहां 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, वहीं 175 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए साउथ सुपरस्टार और जन सेना पार्टी के चीफ पवन कल्याण अपना वोट डालने के लिए मंगलागिरी के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. पोलिंग बूथ से एक्टर का वीडियो सामने आया है.

जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने मंगलागिरी के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव और लोकसभा के चौथे चरण के लिए आज एक साथ मतदान हो रहा है.

पवन कल्याण के इस काम ने जीता फैंस का दिल
पवन कल्याण का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे वोटिंग के लिए बूथ के अंदर खड़े नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक्टर का 'डाउन टू अर्थ' अवतार देखने को मिला. वीडियो में एक्टर के आगे एक महिला को खड़ा हुए देखा जा सकता है. वह महिला सुपरस्टार को देखकर साइड हो जाती है.

इस दौरान पवन वोटिंग की प्रक्रिया पूरी करते है. अचानक उनकी नजर उस महिला पर पड़ती है. महिला उन्हें देख हाथ जोड़कर नमस्कार करती हैं. तभी एक्टर खुद को पीछ करते है और महिला को आगे जाने को कहते हैं. इस दौरान वे वहां मौजूद स्टाफ से कहते हैं कि वे महिला को आगे जाने दें. एक्टर से राजनेता बने पवन कल्याण इस स्वभाव ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है. बता दें कि पवन कल्याण पिथापुरम सीट से उम्मीदवार हैं.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : May 13, 2024, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details