दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ऑस्कर में 'लापता लेडीज' की एंट्री, आमिर खान समेत फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के खिल उठे चेहरे - Laapataa Ladies for Oscars 2025 - LAAPATAA LADIES FOR OSCARS 2025

Laapataa Ladies for Oscars 2025 : ऑस्कर 2025 में 'लापता लेडीज' की एंट्री पर फिल्म की हीरोइन नितांशी गोयल खुशी से झूम उठी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया है. नितांशी ने फिल्म में 'फूल' का किरदार निभाया था.

Laapataa Ladies
'लापता लेडीज' टीम (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 24, 2024, 11:02 AM IST

Updated : Sep 24, 2024, 11:57 AM IST

हैदराबाद: आमिर खान की एक्स वाइफ-फिल्म मेकर किरण राव की 'लापता लेडीज' को ऑस्कर के लिए चुना गया है. इस गुड न्यूज के बाद किरण ने सोशल मीडिया पर एक लंबा इमोशनल नोट लिखकर उन सभी को धन्यवाद दिया, जिन्होंने ऑस्कर 2025 के लिए उनकी फिल्म को नॉमिनेट करने में मदद की. किरण के पोस्ट के बाद फिल्म की हीरोइन नितांशी गोयल ने पोस्ट शेयर किया लोगों का आभार व्यक्त किया.

पूरी टीम पर गर्व- आमिर खान
आमिर खान ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने में कहा, 'हम सभी इस खबर से बहुत खुश हैं. मुझे किरण और उनकी पूरी टीम पर गर्व है. मैं फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के सेलेक्शन कमिटी को थैंक्यू बोलना चाहूंगा, जिसने ऑस्कर में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए हमारी फिल्म को चुना'.

आमिर खान का स्टेटमेंट (Instagram)

उन्होंने आगे कहा, 'हमारे दर्शकों, हमारे मीडिया और पूरी फिल्म कास्ट को मेरा दिल से आभार, जिन्होंने 'लापता लेडीज' को इतना प्यार और समर्थन दिया. जियो और नेटफ्लिक्स दोनों का शुक्रिया, जो हमारे साथ काम करने के लिए बेहतरीन भागीदार रहे हैं. मुझे बहुत खुशी है कि हमारी सारी मेहनत रंग लाई है'.

नितांशी और स्पर्श ने जताया आभार
23 सितंबर को नितांशी गोयल ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ खास अपनी तस्वीरें पोस्ट की. नितांशी ने पोस्ट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की. पहली तस्वीर में 'फूल' 'लापता लेडीज' की फिल्म मेकर किरण राव के साथ कैमरे के लिए पोज देती दिख रही हैं. दोनों को मिलियन डॉलर की स्माइल के साथ देखा जा सकता है. दूसरी तस्वीर में नितांशी को एक सोफे पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. तस्वीर के बैकग्राउंड में दीवार पर लटके कई क्लैपबोर्ड देखे जा सकते हैं.

नितांशी का पोस्ट (Instagram)

नितांशी ने तस्वीरें साझा करते हुए फ्लावर इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है, 'फूल इंग्लिश में बताएं? बहुत खुशी और आभार महसूस कर रही हूं कि 'लापता लेडीज' ऑस्कर 2025 के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि है. कलाकंद बनाने जा रही हूं आप सबके लिए. आपकी फूल'. वहीं, फिल्म की दूसरी एक्ट्रेस प्रतिभा रत्ना और स्पर्श श्रीवास्तव ने ऑस्कर में फिल्म की एंट्री पर खुशी और प्यार बरसाया है.

प्रतिभा रत्ना
प्रतिभा रत्ना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर किरण राव के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 'कल का दिन जीवन का सबसे खास दिन साबित हुआ, हमारी फिल्म लापता लेडीज को ऑस्कर में भारत की ऑफिशियल एंट्री के लिए चुना गया. किरण मैडम आपके सभी समर्थन और मुझे अपने पलकों पर बैठाए रखने के लिए धन्यवाद. हमारी पूरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद. हम जश्न मनाना बंद नहीं कर सकते'.

रवि किशन
फिल्म में पुलिस का किरदार निभाने वाले भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन ने भी अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक आर्टिकल साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मेरी फिल्म ऑस्कर अवार्ड में जायेगी विश्वास नहीं था, इसके लिए पूरा श्रेय डायरेक्टर किरण राव और आमिर खान को, फिल्म राइटर, साथी कलाकारों को जिनकी ईमानदार मेहनत और अभिनय रंग लाई. सभी बहुत खुश हैं महादेव आगे और अच्छा करेंगे'.

इससे पहले किरण राव ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट के जरिए अपने फैंस और दर्शकों का आभार व्यक्त किया था. इस पोस्ट के बाद उन्हें हर तरफ से बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं.

'लापता लेडीज' कास्ट
'लापता लेडीज' में नितांशी गोयल के अलावा प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन जैसे कलाकार भी है. आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'लापता लेडीज' से धोबी घाट के बाद किरण राव ने निर्देशन में वापसी की है. 'लापता लेडीज' में स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम, रवि किशन जैसे कलाकार भी हैं. यह 1 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 24, 2024, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details