दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'मिमी' कृति सेनन ने 'भेड़िया' वरुण धवन संग देखीं 'स्त्री 2', अर्जुन कपूर समेत साथ में नजर आए ये स्टार्स - Stree 2 - STREE 2

Stree 2 : कृति सेनन, वरुण धवन और अर्जुन कपूर समेत इन सभी स्टार्स ने मिलकर एक ही थिएटर में फिल्म 'स्त्री 2' देखी और फिल्म को शानदार बताया है. यहां देखें थिएटर के बाहर का वीडियो.

Stree 2
'स्त्री 2', (ANI/Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 16, 2024, 10:51 AM IST

मुंबई :'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर आते ही छा गई है. श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्तिक खुराना स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है. साल 2018 में 'स्त्री' ने शानदार काम किया था और अब पूरे 6 साल बाद फिल्म की सीक्वल आया है. 'स्त्री 2' ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. वहीं, दर्शक तो दर्शक बॉलीवुड सेलेब्स भी फिल्म को देखने जा रहे हैं. इसमें कृति सेनन, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक, खुद श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, रोहित धवन और वीर पहाड़िया ने फिल्म 'स्त्री 2' देखी.

सोशल मीडिया पर वायर वीडियो में आप देख सकते हैं कि 'स्त्री 2' की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने फिल्म 'स्त्री 2' को फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक के साथ देखा है. श्रद्धा को मुंबई में एक थिएटर से ब्लू डेनिम और लाल रंग टी-शर्ट में स्पॉट किया गया है. इसके अलावा दूसरी तरफ 'स्त्री 2' के मेकर्स मडोक फिल्म्स की फिल्म 'मिमी' स्टार कृति सेनन और 'भेड़िया' स्टार वरुण धवन ने फिल्म को साथ में देखा है.

कृति और वरुण के साथ-साथ अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के भाई वीर पहाड़िया, एक्टर वरुण धवन के डारयेक्टर भाई रोहित धवन, फुकरे फेम एक्टर वरुण शर्मा ने साथ में मिलकर फिल्म 'स्त्री 2' को देखा. इन सभी स्टार्स को कैजुअल लुक में थिएटर के बाहर स्पॉट किया गया है.

'स्त्री 2' के बारे में

'स्त्री 2' को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है. 'स्त्री 2' मडोक फिल्म्स बैनर की पेशकश है. फिल्म में वरुण धवन और अक्षय का सुपर सरप्राइजिंग कैमियो भी हैं. वहीं, फिल्म तमन्ना भाटिया ने भी अपनी बोल्डनेस का जलवा दिखा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details