दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

चूड़ा सेरेमनी में कृति खरबंदा ने नानी और मां के लिए किया था ऐसा काम, जो हर लड़की को करना चाहिए - Kriti Kharbanda - KRITI KHARBANDA

Kriti Kharbanda : कृति खरबंदा ने चूड़ा रस्म में अपनी नानी और मां का ख्याल रखते हुए कुछ ऐसा काम किया, जो हर लड़की को करना चाहिए.

चूड़ा सेरेमनी
चूड़ा सेरेमनी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 28, 2024, 11:48 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति खरबंदा आजकल की लड़कियों को और कितना शर्मिंदा करेंगी. कृति को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने अपनी शादी में अपनी दिवगंत सास की च्वॉइस का लहंगा पहना, जो हर लड़की के लिए ऐसा करना आसान नहीं हैं. अब कृति बताती हैं कि उन्होंने चूड़ा सेरेमनी में अपनी नानी और मां की च्वॉइस का पूरा ख्याल रखा था. बता दें, एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने स्टार बॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट को अपना जीवनसाथी बनाया है, जो उनका बचपन का सपना था. वहीं, कृति और पुलकित ने लंबे समय तक डेट करने के बाद बीती 15 मार्च को शादी रचाई थी.

कृति की चूड़ा रस्म

एक्ट्रेस ने अपनी चूड़ा रस्म की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में कृति को प्लेन ग्रीन रंग की साड़ी में देखा जा रहा है. कृति ने फैमिली के साथ अपनी चूड़ा रस्म की तस्वीरें शेयर कर लिखा है, 'नानी मां का हार और मां की शादी का दुपट्टा, मैंने पहले से ही तय कर लिया था कि इन्हें मैं अपनी चूड़ा रस्म में पहनूंगी, सपना था कि कोई प्रपोज करे और फिर शादी भी, यह मेरा बचपन का सपना था, यह एक शानदार सुबह थी, इमोशंस और दिल में ससुराल वालों से मिलने की ढेर सारी उम्मीदें, क्योंकि पुलकित ने शादी से पहले किसी से मिलने नहीं दिया था, हमने अपने हिसाब से चीजें कीं.

कृति ने आगे बताया, लाल चूड़ा और पारंपरिक कलीरे को नजरअंदाज करना मुश्किल था, लेकिन खुश हूं जो चाहा वो मिला'. बता दें, कृति खरबंदा और पुलकित ने फिल्म पागलपंती (2019) में एक साथ काम किया था और फिर यहां से दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी थी, जो अब शादी में बदल चुकी हैं.

ये भी पढे़ं : पुलकित-कृति के वेडिंग रिसेप्शन की खूबसूरत तस्वीरें आउट, देखें मिस्टर एंड मिसेज का फनी मोमेंट

बहू हो तो ऐसी, शादी में कृति खरबंदा ने जो अपनी सास के लिए कर दिया, वो हर लड़की नहीं सकती

ABOUT THE AUTHOR

...view details