दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बहू हो तो ऐसी, शादी में कृति खरबंदा ने जो अपनी सास के लिए कर दिया, वो हर लड़की नहीं सकती - Kriti Kharbanda - KRITI KHARBANDA

Kriti Kharbanda : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने आज के जमाने में शादी में ऐसा कारनाम किया है, जो हर लड़की के लिए करना इतना आसान नहीं हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 28, 2024, 11:00 AM IST

Updated : Mar 28, 2024, 11:22 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड के खूबसूरत कपल पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने बीती 15 मार्च को शादी कर अपना घर बसा लिया. कपल की मेहंदी, हल्दी, संगीत और शादी के बाद वेडिंग रिसेप्शन की सारी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. पर कपल की शादी से अब जो बात सामने आई है, वो किसी का भी दिल जीत लेगी. लड़की अकसर अपनी शादी में ससुराल से आए वेडिंग जोड़े में नकल निकाल ही देती हैं. वहीं, शादी में अब लड़के वाले खुद लड़की को ले जाकर उसकी खुद की पसंद का लहंगा चुनने का अधिकार दे रहे हैं, लेकिन कृति ने इन सब भ्रम से निकलकर एक अलग ही मिसाल कायम की है.

कृति ने पूरी की दिवगंत सास की इच्छा

बता दें, कृति ने अपनी शादी में पिंक रंग का शादी का जोड़ा पहना था. कृति के लहंगे को डिजाइनर अनामिका खन्ना ने तैयार किया था. कृति ने अपनी दिवगंत सास दीपा सम्राट की आखिरी इच्छा को ध्यान में रखकर अपना लंहगा तैयार करवाया था. पुलकित की मां की आखिरी इच्छा थी कि उनकी बहू पिंक रंग के जोड़े में घर में आए. वहीं, कृति ने अपनी दिवगंत सास की इच्छा का मान रखते हुए उनकी पसंद का लहंगा पहना और उन्हें शानदार श्रद्धांजलि अर्पित दी. पुलकित के घरवाले कृति के इस काम से उनकी बहुत तारीफ कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर हिट हुईं कृति

अब इस बात का खुलासा होने के बाद से फैंस कृति को एक आदर्श बहू मान रहे हैं. फैंस ने कहा कि कृति अपनी शादी में बेहद खूबसूरत दिखीं और उन्होंने आज के जमाने में दिवंगत सास की इच्छा पूरी करके बहुत बड़ा मैसेज दिया है. आपको बता दें, कृति और पुलकित ने अपनी वेडिंग फेस्टिविटीज में एक से एक कॉस्ट्यूम पहना था, लेकिन अब उनके फैंस के लिए उनका वेडिंग लहंगा खास बन गया है.

ये भी पढ़ें :

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की संगीत सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें आउट, रोमांटिक मूड में दिखा कपल

Holi 2024 : शादी के बाद पिया संग पहली होली खेलेंगी ये हसीनाएं, रकुल से कृति तक लिस्ट में शामिल

पुलकित-कृति के वेडिंग रिसेप्शन की खूबसूरत तस्वीरें आउट, देखें मिस्टर एंड मिसेज का फनी मोमेंट

Last Updated : Mar 28, 2024, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details