मुंबई : बॉलीवुड के खूबसूरत कपल पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने बीती 15 मार्च को शादी कर अपना घर बसा लिया. कपल की मेहंदी, हल्दी, संगीत और शादी के बाद वेडिंग रिसेप्शन की सारी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. पर कपल की शादी से अब जो बात सामने आई है, वो किसी का भी दिल जीत लेगी. लड़की अकसर अपनी शादी में ससुराल से आए वेडिंग जोड़े में नकल निकाल ही देती हैं. वहीं, शादी में अब लड़के वाले खुद लड़की को ले जाकर उसकी खुद की पसंद का लहंगा चुनने का अधिकार दे रहे हैं, लेकिन कृति ने इन सब भ्रम से निकलकर एक अलग ही मिसाल कायम की है.
कृति ने पूरी की दिवगंत सास की इच्छा
बता दें, कृति ने अपनी शादी में पिंक रंग का शादी का जोड़ा पहना था. कृति के लहंगे को डिजाइनर अनामिका खन्ना ने तैयार किया था. कृति ने अपनी दिवगंत सास दीपा सम्राट की आखिरी इच्छा को ध्यान में रखकर अपना लंहगा तैयार करवाया था. पुलकित की मां की आखिरी इच्छा थी कि उनकी बहू पिंक रंग के जोड़े में घर में आए. वहीं, कृति ने अपनी दिवगंत सास की इच्छा का मान रखते हुए उनकी पसंद का लहंगा पहना और उन्हें शानदार श्रद्धांजलि अर्पित दी. पुलकित के घरवाले कृति के इस काम से उनकी बहुत तारीफ कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर हिट हुईं कृति