हैदराबाद: सनराइजर्स को हराकर दो बार के चैंपियन केकेआर के आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंचने के बाद केकेआर के को-ऑनर शाहरुख खान सातवें आसमान पर थे. बीते मंगलवार, 21 मई को हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतते ही किंग खान में मैदान में पहुंचे और अपने बच्चों के साथ पूरे मैदान का चक्कर लगाया. इस दौरान उन्होंने फैंस का अभिवादन किया और अपना सिग्नेचर पोज देखर ऑडियंस के समर्थन को स्वीकार किया.
सनराइजर्स हैदराबाद पर आठ विकेट से करारी जीत के बाद, केकेआर मंगलवार को आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बन गई. जीत के बाद केकेआर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर किंग खान का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें मैदान मे चक्कर लगा रहे एसआरके ने खड़े होकर बाह खोलते हुए अपना सिग्नेचर पोज दिया. सोशल मीडिया पर केकेआर के को-ऑनर का ये सिग्नेचर पोज वायरल हो रहा है.
इंडियन प्रीमियर लीग के इंस्टाग्राम पर मैच के बाद एक वीडियो साझा किया, जिसमें शाहरुख खान मैदान का चक्कर लगाते हुए फैंस को धन्यवाद देते हुए देखा गया. साथ ही केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर खिलाड़ियों को गले लगाते हुए किंग खान की तारीफ करते दिखाई दिए.
श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर ने की किंग खान की तारीफ
वेंकटेश अय्यर ने एसआरके के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि यह उस व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ बताता है जो वह है. हमने हमेशा उन्हें स्क्रीन पर अपनी आभा से लोगों को मंत्रमुग्ध करते हुए देखा है, लेकिन वह सिर्फ फ्रेंचाइजी के मालिक नहीं थे बल्कि हमारे लिए एक बड़े भाई के रूप में भी थे. वह लगातार हमारा मार्गदर्शन करते हैं.'