मुंबई:सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन थ्रिलर 'योद्धा' 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को देखने के लिए फैंस सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं. हाल ही में एक फैन ने 'योद्धा' में सिड के परफॉर्मेंस को लेकर एक्साइटेड और इमोशनल होने का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें के बाद सिद्धार्थ की पत्नी-एक्ट्रेस कियारा ने अपने पति की प्रशंसा की है.
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बी-टाउन के सबसे हॉट और क्यूट कपल्स में से हैं. अपने मैरिड लाइफ को एंजॉय करते हुए दोनों अपने प्रोफेशनल लाइफ के लिए भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले सिद्धार्थ की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'योद्धा' रिलीज हुई. उनकी फिल्म को देखकर ना सिर्फ फैंस या सिनेमा लवर्स से ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी कियारा भी प्रभावित हुई हैं. कियारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक फीमेल फैन का वीडियो रीपोस्ट किया है, जिसमें सिद्धार्थ के धमाकेदार सीन को देखकर फैन एक्साइटेड और इमोशनल हो जाती है.