मुंबई :रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने बीती 21 फरवरी को गोवा में अपनी ड्रीमी वेडिंग का सपना पूर किया. शादी के जोड़े में रकुल और जैकी बहुत खूबसूरत दिख रहे थे. कई बॉलीवुड स्टार्स, घराती-बाराती के बीच सात फेरे लेने के बाद रकुल-जैकी पैप्स के सामने आए है और उनका धन्यवाद किया. फिर इसके बाद रकुल ने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके बाद से कपल को शादी की बधाईयों का तांता लगा हुआ है. अब बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, इलियाना डिक्रूज, शिल्पा शेट्टी, शहनाज गिल समेत कई एक्ट्रेस और एक्टर्स ने कपल को शादी की बधाई दी है.
बता दें, कियारा आडवाणी शादी में नहीं गई थीं, लेकिन उन्होंने रकुल को शादी की ढेरों बधाईयां दी हैं. इसके बाद मलाइका अरोड़ा भी शादी में शामिल नहीं हुई थी, लेकिन मलाइका के बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर शादी में गए थे और कपल की शादी में जमकर इन्जॉय किया. मलाइका ने भी कपल को शादी की बधाई दी है.
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की जोड़ी भी शादी में पहुंची थी और कपल ने बारी-बारी से रकुल-जैकी को शादी की बधाईयां दी हैं. बता दें, रकुल-जैकी की संगीत सेरेमनी में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने पंजाबी गाने पर शानदार डांस परफॉर्मेंस दी थी.
वहीं, पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल ने भी रकुल-जैकी को शादी की बधाई देते कपल की तस्वीरों को खूबसूरत बताया है. शहनाज गिल भी शादी में नहीं गई थीं. वरुण धवन, शाहिद कपूर, आयुष्मान खुराना अपनी-अपनी पत्नी संग रकुल और जैकी की शादी में पहुंचे थे. इन तीनों कपल ने सोशल मीडिया पर आकर अपने रकुल जैकी को शादी की बधाई दी है.