कियारा आडवाणी ने वेकेशन से शेयर की खूबसूरत तस्वीर, फैंस बोले- धूप में ना निकला करो... - Kiara Advani - KIARA ADVANI
Kiara Advani: कियारा आडवाणी फिलहाल अपने वेकेशन पर हैं, जहां से उन्होंने अपनी खूबसूरत तस्वीर शेयर की. फैंस उनकी इस तस्वीर पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
मुंबई: बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. जिससे उनके मालदीव वेकेशन पर जाने के कयास लगाए जा रहे थे. अब हाल ही में कियारा ने एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें वे धूप से बचती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने सनग्लासेस लगा रहे हैं और कैप पहनी हुई है. इस तस्वीर में कियारा अकेली हैं उनके साथ सिद्धार्थ नहीं हैं. कियारा की इस तस्वीर पर फैंस अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
फैंस ने पूछा सिद्धार्थ कहां है?
बॉलीवुड की स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी कई बार पब्लिक स्पॉट पर कपल गोल सेट करते नजर आते हैं. बिजी होने के बावजूद दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताना नहीं भूलते. सिद्धार्थ को पिछली बार फिल्म योद्धा में देखा गया था और कियारा इन दिनों फिल्म डॉन 3 से चर्चा में हैं. काम के बीच समय निकालकर दोनों अपने वेकेशन के लिए रवाना हो गए. कपल को 26 अप्रैल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. जैसे ही कियारा ने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की फैंस ने कमेंट्स करने शुरू कर दिए. एक ने लिखा, 'धूप में ना निकला करो रूप की रानी'. वहीं एक ने कमेट किया, ' क्या मेरी क्वीन को धूप परेशान कर रही है'. एक ने पूछा, 'सिद्धार्थ कहां है'.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा अब 'डॉन 3' में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह स्क्रीन शेयर करेंगे. वहीं सिद्धार्थ को पिछली बार 'योद्धा' में देखा गया था.