दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'मैं नि:शब्द हूं..' 'छावा' देखने के बाद कैटरीना कैफ को हसबैंड विक्की कौशल पर हुआ गर्व, बोलीं- छत्रपति संभाजी महाराज... - KATRINA KAIF REVIEWED CHHAAVA

कैटरीना कैफ ने हसबैंड विक्की कौशल की 'छावा' देख ली है और उस पर अपने विचार व्यक्त किए हैं.

Katrina Praises Chhaava
कैटरीना ने की छावा की तारीफ (Film Poster/IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 14, 2025, 5:50 PM IST

हैदराबाद:विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड हिस्टोरिकल फिल्म छावा 14 फरवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. जिसकी स्क्रीनिंग पर विक्की कौशल अपनी वाइफ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ पहुंची. फिल्म देखने के बाद कैटरीना ने फिल्म का रीव्यू दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट लिखकर पूरी टीम और फिल्म पर अपने विचार व्यक्त किए हैं. आइए जानते हैं क्या कहा कैटरीना ने.

कैटरीना ने फिल्म पर दिया अपना ओपिनियन

छावा कैटरीना को बहुत पसंद आई, उन्होंने सोशल मीडिया पर छावा को लेकर अपने दिल की बात लिख दी. कैटरीना ने छावा का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'छत्रपति संभाजी महाराज की महिमा को दिखाने के लिए क्या सिनेमैटिक एक्सपीरियंस है. लक्ष्मण उटेकर ने शानदार तरीके से यह कहानी दिखाई है. मैं एकदम निशब्द हूं, फिल्म के आखिरी 40 मिनट आपको हैरान कर देंगे. फिल्म देखने के बाद मेरी पूरी सुबर यही सोचने में बीती की मुझे ये फिल्म फिर से देखनी है. विक्की कौशल आप सच में काफी टैलेंटेड हैं, जब स्क्रीन पर आते हैं हर शॉट शानदार होता है. आप जिस तरह से अपने किरदारों में बदलते हैं, वह एक गिरगिट की तरह है. मुझे आप पर और आपके टैलेंट पर बहुत गर्व है. अब दिनेश विजान के लिए क्या ही कहूं, आप एक सच्चे दूरदर्शी हैं, आप जिस पर विश्वास करते हैं उसका सपोर्ट करते हैं. पूरी कास्ट शानदार है और पूरी टीम पर गर्व है'.

हाथ थामे स्क्रीनिंग में पहुंचे विक्की कौशल-कैटरीना कैफ

विक्की कौशल स्टारर 'छावा' के मेकर्स ने गुरुवार 13 फरवरी की रात स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की. विक्की अपनी पत्नी-एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ स्क्रीनिंग में पहुंचे. इस दौरान विक्की को अपने लेडी लव का हाथ थामे हुए देखा गया. दोनों साथ में काफी खूबसूरत लग रहे थे.

छावा के बारे में

विक्की कौशल की छावा एक हिस्टोरिकल-ड्रामा है जिसमें छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी दिखाई गई है जिनका किरदार विक्की ने निभाया है. फिल्म में रश्मिका मंदाना भी हैं जिन्होंने संभाजी महाराज की वाइफ महारानी येसूबाई भोंसले की भूमिका निभाई है. इस फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने निर्देशित किया है और दिनेश विजान ने मैडोक फिल्म्स के बैनर तले इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details