मुंबई: पति की लंबी उम्र के लिए पत्नियां करवा चौथ का व्रत रखती हैं. हर साल देश भर में करवा चौथ बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है और ऐसे में फिल्मी हस्तियों की बात ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. क्योंकि कहीं ना कहीं करवा चौथ सेलिब्रेट किस तरह से सेलिब्रेट करना है, क्या पहनना है, क्या ट्रैंड में है इसकी इंस्पिरेशन तो बॉलीवुड सितारों से ज्यादा मिलती है. लेकिन इस बार हम आपको एक ऐसा ट्रेंड बताने जा रहे हैं जो बिल्कुल हटकर है. वो ये है कि कई बॉलीवुड वाइव्स तो अपने पतियों के लिए व्रत रखती है लेकिन कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जो अपनी पत्नियों के लिए व्रत रखते हैं. जी हां विक्की कौशल से लेकर विराट कोहली तक लिस्ट में ऐसे कई नाम हैं जो अपनी वाइव्स के लिए व्रत रखते है. देखें लिस्ट-
विक्की कौशल
बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को करोड़ों लोग फॉलो करते हैं और दोनों की जोड़ी काफी लोगों की फेवरेट है. इसीलिए ये जो भी एक-दूसरे के लिए करते हैं फैंस उसे भी फॉलो करते हैं. आपको बता दें कि कैटरीना के साथ विक्की भी करवा चौथ का व्रत रखते हैं.
विराट कोहली
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी लाखों-करोड़ों लोगों के लिए आइडियल है. आपको बता दें कि विराट कोहली भी अनुष्का के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं.
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप बी टाउन के पावर कपल हैं. एक बार ताहिरा मेडिकल कारण की वजह से व्रत नहीं रख पाई थी और तब आयुष्मान ने उनके लिए व्रत रखा था.