मुंबई :बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन ने पेरिस ओलंपिक 2024 से ब्रॉन्ज मेडल जीतकर आईं भारत की निशानेबाज बेटी मनु भाकर को थैंक्यू कहा है. कार्तिक आर्यन ने मनु भाकर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें धन्यवाद कहा है. दरअसल, पेरिस ओलंपिक से लौटने के बाद मनु भाकर ने कार्तिक आर्यन स्टारर स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल फिल्म चंदू चैंपियन देखी. फिल्म देखने के बाद मनु भाकर ने सोशल मीडिया पर आकर फिल्म चंदू चैंपियन की जमकर तारीफ भी की है. वहीं, मनु भाकर के फिल्म की तारीफ करने पर कार्तिक आर्यन बेहद खुश हैं.
मनु बोलीं- कार्तिक मेडल डिजर्व करते हैं
मनु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म चंदू चैंपियन देखने की अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में मनु को फिल्म चंचू चैंपियन देखते देखा जा रहा है. इस तस्वीर को शेयर कर मनु ने लिखा है, आखिर पेरिस ओलंपिक का समापन हुआ और मैंने घर पहुंचते ही चंदू चैंपियन देखी, मैं सोच से भी ज्यादा यह फिल्म बहुत रिलेटेबल है, तैयारी, संघर्ष, फेलियर, लेकिन कभी पीछे नहीं हटे, इस शानदार रोल को कड़ी लगन से करने के लिए कार्तिक आर्यन को सलाम, खुद एक खिलाड़ी होने के नाते, मैं जानती हूं ये सब इतना आसान नहीं है, खासकर तब जब हम तैयारी करते हैं, इसके लिए आप एक मेडल डिजर्व करते हैं.
कार्तिक आर्यन ने कहा थैंक्स
वहीं, कार्तिक आर्यन शूटर मनु का पोस्ट शेयर कर उनका धन्यवाद किया है. कार्तिक ने लिखा है, वाओ, थैंक्यू मनु भाकर, इन पलों को मैं हमेशा याद करूंगा, कि आप जैसे एक रियल चैंपियन ने हमारे काम की तारीफ की है, चंदू चैंपियन हर भारताय को गर्व महसूस कराने के लिए है और इसे खूब प्यार मिला.
चंदू चैंपियन के बारे में