दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'चैंपियन है मैं...' कार्तिक आर्यन ने इस इंग्लिश फुटबॉलर को सिखाया 'चंदू चैंपियन' का डायलॉग, फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स - Kartik Aaryan - KARTIK AARYAN

Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन ने हाल ही में इंग्लिश फुटबॉलर हैरी केन के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वे उन्हें 'चंदू चैंपियन' का डायलॉग सिखा रहे हैं.

Kartik Aaryan
कार्तिक आर्यन

By ANI

Published : Mar 30, 2024, 10:31 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन फिलहाल जर्मनी में हैं उन्होंने एफसी बायर्न म्यूनिख के घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के फुटबॉल कप्तान और टॉप गोल पोचर हैरी केन से मुलाकात की. दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें कार्तिक आर्यन फुटबॉल आइकन हैरी को अपनी आगामी फिल्म 'चंदू चैंपियन' का एक डायलॉग सिखा रहे हैं. वीडियो में, कार्तिक केन को 'चंदू चैंपियन' का वन-लाइनर देने के लिए डायलॉग सिखा रहे हैं, जिसे केन ने मजेदार अंदाज में दोहराया.

कार्तिक ने हैरी केन को सिखाया 'चंदू चैंपियन' का डायलॉग

वीडियो शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन लिखा, 'चंदू नहीं चैंपियन हैं हम हैरी केन'. जैसे ही उन्होंने वीडियो शेयर किया, फैंस और इंडस्ट्री के लोगों ने फैंस और इंडस्ट्री के लोगों ने कमेंट सेक्शन में खूब रिएक्शन दिए. फिल्म मेकर कबीर खान ने पोस्ट किया , 'ये हुई ना बात चैंपियन'. एक यूजर ने लिखा, 'एक फ्रेम में दो चैंपियन. वहीं एक ने लिखा, 'बस आपकी आने वाली फिल्मों का इंतजार है. हेल्मेड कबीर खान द्वारा लिखित, 'चंदू चैंपियन' एक खिलाड़ी के जीवन की वास्तविक कहानी है जो जिंदगी में कभी हार नहीं मानता.

इस दिन होगी फिल्म रिलीज

रिपब्लिक डे पर कार्तिक ने फैंस को अपनी आगामी फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था. 'शहजादा' एक्टर ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए पोस्ट किया, 'चैंपियन बनना हर भारतीय के खून में है. जय हिंद, गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, चंदू चैंपियन. उन्हें वर्दी और टोपी पहने देखा जा सकता है. फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. कार्तिक निर्देशक हंसल मेहता की आगामी फिल्म 'कैप्टन इंडिया' में भी नजर आएंगे. इसके अलावा निर्देशक अनुराग बसु की अपकमिंग 'आशिकी 3' और हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' में भी नजर आएंगे. केन 2023-2024 सीजन की शुरुआत से पहले बायर्न में शामिल हो गए. उन्होंने जर्मन चैंपियन के लिए 35 मैचों में भाग लिया, और ग्लैमर क्लब के लिए 37 गोल किए.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details