मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन फिलहाल जर्मनी में हैं उन्होंने एफसी बायर्न म्यूनिख के घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के फुटबॉल कप्तान और टॉप गोल पोचर हैरी केन से मुलाकात की. दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें कार्तिक आर्यन फुटबॉल आइकन हैरी को अपनी आगामी फिल्म 'चंदू चैंपियन' का एक डायलॉग सिखा रहे हैं. वीडियो में, कार्तिक केन को 'चंदू चैंपियन' का वन-लाइनर देने के लिए डायलॉग सिखा रहे हैं, जिसे केन ने मजेदार अंदाज में दोहराया.
कार्तिक ने हैरी केन को सिखाया 'चंदू चैंपियन' का डायलॉग
वीडियो शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन लिखा, 'चंदू नहीं चैंपियन हैं हम हैरी केन'. जैसे ही उन्होंने वीडियो शेयर किया, फैंस और इंडस्ट्री के लोगों ने फैंस और इंडस्ट्री के लोगों ने कमेंट सेक्शन में खूब रिएक्शन दिए. फिल्म मेकर कबीर खान ने पोस्ट किया , 'ये हुई ना बात चैंपियन'. एक यूजर ने लिखा, 'एक फ्रेम में दो चैंपियन. वहीं एक ने लिखा, 'बस आपकी आने वाली फिल्मों का इंतजार है. हेल्मेड कबीर खान द्वारा लिखित, 'चंदू चैंपियन' एक खिलाड़ी के जीवन की वास्तविक कहानी है जो जिंदगी में कभी हार नहीं मानता.