बैंगलुरु: बीती 28 जनवरी की रात सुपरस्टार सलमान खान के बिग बॉस (हिंदी) सीजन 17 के विजेता के साथ-साथ कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर और हिट एक्टर किच्चा सुदीप के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस कन्नड़ 10' के विनर का भी ऐलान हुआ. बिग बॉस कन्नड़ 10 के विजेता कार्तिक महेश बने हैं और ईनाम में वह कई गिफ्ट अपने घर ले गए हैं. महेश शो के सबसे कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट थे. किच्चा सुदीप के शो में खिताबी मुकाबला द्रौण प्रताप और महेश कार्तिक के बीच हुआ था. वहीं, ठीक सलमान खान के साथ-साथ किच्चा सुदीप ने अपने शो के विजेता महेश का हाथ उठाकर विनर घोषित किया.
कार्तिक-द्रौण को मिले ये ईनाम
महेश कार्तिक को बिग बॉस सीजन 10 जीतने पर 50 लाख और कार के साथ एक इलेक्ट्रिक स्कूटर भी मिला है. वहीं, ड्रोन प्रताप शो के फर्स्ट रनर अप रहे तो उनको 10 लाख रुपये मिले हैं. और एक इलेक्ट्रिक स्कूटर भी मिला है.
महेश कार्तिक मिले करोड़ों वोट
किच्चा सुदीप के होस्ट वाले शो बिग बॉस कन्नड़ 10 में महेश को 2.98 करोड़ वोट मिले और इसी के साथ उन्होंने ड्रोन को पीछे छोड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम की. किच्चा ने महेश को 50 लाख रुपये का चेक दिया और कहा, अब आप बिग बॉस कन्नड़ 10 के विनर के नाम से जाने जाएंगे.