मुंबई: तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन स्टारर 'क्रू' की मोस्ट अवेटेड रिलीज से पहले करीना ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. दरअसल ये तस्वीरें क्रू के सेट की हैं. जिन्हें करीना ने BTS तस्वीरों के रुप में शेयर की. फोटोज शेयर करने के साथ ही उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखा, 'इन माय केबिन विद माय क्रू'. तस्वीरों में हम करीना कपूर को एक एयर होस्टेस के रूप में देख सकते हैं.
'बेबो' ने शेयर की BTS तस्वीरें
करीना ने क्रू के सेट से कुछ बीटीएस तस्वीरों की सीरीज शेयर कीं. एक तस्वीर में उन्होंने अपने मेकअप रूम की झलक भी दिखाई है. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'इन माय केबिन विद माय क्रू'. इन तस्वीरों पर फैंस ने कई तरह के कमेंट्स किए. एक ने लिखा, 'क्रू फिल्म के लिए इंतजार नहीं कर सकता. वहीं एक ने लिखा, 'बेबो आप एयर होस्टेस की यूनिफॉर्म में काफी जंच रही हैं.
ट्रेलर को मिला जबरदस्त रिएक्शन हाल ही में, मेकर्स ने 'क्रू' के ट्रेलर को रिलीज किया और यह सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. फिल्म में तब्बू, करीना और कृति एयर होस्टेस का रोल प्ले कर रही हैं. यह फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी अब यह 29 मार्च को रिलीज के लिए तैयार है. यह 22 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. 'क्रू' तीन एयर होस्टेस की स्टोरी है जिसमें भरपूर कॉमेडी के साथ सस्पेंस और ड्रामे का तड़का भी है. करीना के पास रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' भी है, जिसमें अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ नजर आने वाले हैं.