दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

महाकुंभ सेंसेशन मोनालिसा की खूबसूरती पर पर फिदा हुईं कंगना रनौत, बोलीं- दीपिका-बिपाशा भी पहले... - KANGANA RAANUT PRAISES MONALISA

महाकुंभ 2025 की ब्यूटी सेंसेशन मोनालिसा की अब एक्टर-पॉलीटिशियन कंगना रनौत भी फैन हो गई हैं.

Kangana Ranaut
कंगना रनौत को भाई मोनालिसा की ब्यूटी (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 29, 2025, 7:32 PM IST

मुंबई:महाकुंभ 2025 की सेंसेशन बनी इंदौर की मोना की नेचुरल ब्यूटी आग की तरह पूरे देश में फैली और अब एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन कंगना रनौत ने भी इस लड़की की तारीफ के कसीदे गढ़ दिए हैं. मोना की आंखें और उनकी खूबसूरती लोगों की इतनी पसंद आई कि उसकी तुलना मोनालिसा से की जाने लगी. कंगना ने मोना की तारीफ करते हुए उन लोगों पर सवाल उठा दिए जो ग्लैमर वर्ल्ड में सिर्फ व्हाईट टोन वाली हीरोइन को ही तवज्जो देते हैं. उन्होंने दीपिका- बिपाशा के जवानी के दिनों को भी याद किया जब उनकी स्कीन डार्क और डस्की थी.

मोनालिसा की खूबसूरती की फैन हुई कंगना

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मोनालिसा की तारीफ करते हुए लिखा, 'ये छोटी लड़की अपनी नेचुरल ब्यूटी की वजह से इंटरनेट सनसनी बन गई है. लेकिन मुझे उन लोगों से नफरत हो रही हैं जो उसे फोटोज और इंटरव्यू के लिए परेशान कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मैं खुद को यह सोचने से नहीं रोक पा रही लोग ग्लैमर वर्ल्ड में डार्क और डस्की टोन को क्यों नहीं पसंद करते.

दीपिका-बिपाशा के पुराने दिनों को किया याद

भारतीय सिनेमा के उस दौर को कंगना ने याद जब डस्की स्किन वाली हीरोइनों को भी उतना ही प्यार मिलता था. उन्होंने लिखा, 'क्या लोग यंग एक्ट्रेसेस को वैसे ही प्यार करते हैं जैसे अनु अग्रवाल, काजोल, दीपिका, बिपाशा और रानी मुखर्जी को करते थे. अब सारी एक्ट्रेसेस इतनी गोरी कैसे हो गईं वो भी जो अपनी जवानी में डार्क और डस्की स्किन टोन की थी. जो लोग मोनालिसा को पसंद कर रहे हैं वे वैसे ही न्यूकमर्स को क्यों नहीं करते? क्या बहुत लेजर और ग्लूटाथिऑन के इंजेक्शन लगवाए जा रहे हैं'.

लोगों की भीड़ से मोनालिसा को हुई परेशानी

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर से अपनी फैमिली संग महाकुंभ पहुंची मोना नाम की यह लड़की महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेच रही थी. मोना का सांवला रंग और मोटी-मोटी आंखें लोगों को खूब भा रही है. देखते ही देखते यह लड़की पूरे देश में वायरल हो चुकी गई. लेकिन यही अटेंशन मोना के लिए भारी भी पड़ गई क्योंकि लोग मोना के आस पास भीड़ लगाने लगे जिससे उसे और उसके परिवार को परेशानी होने लगी. माना जा रहा है कि मोना के पिता ने उन्हें घर वापस भेज दिया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details