दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: BJP कैंडिडेट कंगना रनौत पहुंचीं भीमकाली मंदिर, चुनाव से पहले लिया माता का आशीर्वाद - Kangana Ranaut

Kangana Ranaut Bhimakali Temple: मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भीमाकाली मंदिर में पूजा की. देखें वीडियो

Kangana Ranaut
(फोटो- एएनआई)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 1, 2024, 12:52 PM IST

Updated : Apr 1, 2024, 1:11 PM IST

हैदराबाद: मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को उम्मीदवार चुना है. इस बड़ी जिम्मेदारी के बाद 'धाकड़' एक्ट्रेस कंगना रनौत आज, 1 अप्रैल को भीमाकाली मंदिर पहुंची और पूजा-अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया. इस दौरान कंगना के साथ हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी उपस्थित रहें.

आज, 1 अप्रैल को कंगना रनौत, पूर्व सीएम जयराम ठाकुर और भाजपा नेता मंडी में पार्टी की बैठक के लिए भीमाकाली मंदिर परिसर पहुंचे. मंदिर परिसर के सदस्यों ने फूल माला के साथ कंगना का स्वागत किया. एक्ट्रेस ने भाजपा नेताओं के साथ माता का दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया. वीडियो में कंगना को लाइट ग्रीन कलर की साड़ी में देखा जा सकता है. उन्होंने मोती का माला से इसे पेयर किया.

भीमकाली मंदिर में दर्शन करने के बाद कंगना रनौत और हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में हिमाचल की पारंपरिक टोपी और शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया गया.

कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार हैं. उम्मीदवार चुने जाने के बाद वह एक के बाद एक चुनावी रैली और बैठक कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत बानोहा से अपने पैतृक गांव भांबला तक रोड शो के साथ की.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Apr 1, 2024, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details