दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

लोकसभा चुनाव का टिकट मिलते ही शाहरुख खान को भी कुछ नहीं समझ रहीं कंगना रनौत, अब दिया ऐसा बयान - Kangana Ranaut - KANGANA RANAUT

Kangana Ranaut And SRK : बीती 10 फिल्में फ्लॉप देने वालीं कंगना रनौत ने अब शाहरुख खान को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसे जानने के बाद 'किंग खान' के फैंस जानने के बाद कहेंगे, 'कुछ भी..'

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 28, 2024, 10:09 AM IST

हैदराबाद :कंगना रनौत बीते नौ साल से बॉलीवुड में एक भी हिट नहीं दे पाईं हैं. इन नौ सालों में एक्ट्रेस ने लगातार 10 फ्लॉप फिल्में दी हैं. बावजूद इसके कंगना रनौत का कहना है कि वह बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस हैं. अब एक मीडिया इंटरेक्शन में कंगना ने खुद की तुलना बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान से कर उनकी फिल्मों पर यह बात कह डाली है. साथ ही एक्ट्रेस ने बीते 9 साल से बॉक्स ऑफिस पर अपनी असफलता पर भी चुप्पी तोड़ी है.

शाहरुख खान पर क्या बोलीं कंगना?

कंगना रनौत ने शाहरुख खान के फिल्म पठान के कमबैक पर कहा है कि सुपरस्टार को फ्लॉप का सामना भी करना पड़ता है, कंगना ने कहा, पूरी दुनिया में ऐसा कोई नहीं है, शाहरुख खान की 10 फिल्में नहीं चलीं, फिर पठान चली, मेरी सात-आठ साल कोई फिल्म नहीं चली फिर 'क्वीन' चली फिर तीन चार साल बाद मणिकर्णिका चली, अब इमरजेंसी रिलीज होने जा रही है, मुझे लगता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करेगी.

हमारी डिमांड ज्यादा है- कंगना

कंगना ने आगे कहा, शाहरुख खान स्टार्स की लास्ट जेनरेशन हैं, भगवान की दुआ से हम स्टार हैं, और हमारी डिमांड ज्यादा है. कुल मिलाकर कंगना रनौत का कहना है कि बीते 9 सालों में दीं 10 फ्लॉप फिल्मों से उन पर कोई असर नहीं हैं और वह आज भी स्टार हैं. खैर, कंगना अपने बेबाक बयानों के मशहूर हैं.

बता दें, अब इस 'कंट्रोवर्शियल क्वीन' ने बतौर बीजेपी उम्मीदवार राजनीति में एंट्री कर ली है और लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से अपनी किस्मत आजमाएंगी.

कंगना रनौत की पिछली 10 फ्लॉप फिल्में

चंद्रमुखी 2

तेजस

धाकड़

पंगा

जजमेंटल है क्या

सिमरन

रंगून

कट्टी बट्टी

उंगली

रिवॉल्वर रानी

ये भी पढ़ें : कंगना रनौत ने उर्मिला मातोंडकर पर किए 'सॉफ्ट पोर्न स्टार' कमेंट पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- सनी लियोनी से पूछो -

ABOUT THE AUTHOR

...view details