'कंधार हाईजैक' पर बनी 'IC 814' पर भड़कीं कंगना रनौत , बोलीं- सेंसरशिप सिर्फ हम जैसों के लिए... - Kangana Ranaut - KANGANA RANAUT
Kangana Ranaut on IC 814: कंगना रनौत अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इसी बीच उन्होंने विजय वर्मा की आईसी 814 कॉन्ट्रोवर्सी पर भी अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त की है.
मुंबई:कंगना की इंमरजेंसी एक बार फिर पोस्टपोन हो गई है लेकिन इस बार इसे कंगना ने नहीं बल्कि इसके खिलाफ चल रहे विरोधों के बीच इसे पोस्टपोन कर दिया गया है. जिसके चलते कंगना काफी निराश हो गई हैं इसी बीच उन्होंने विजय वर्मा की सीरीज आईसी 814 द कंधार हाईजैक को लेकर चल रहे विवाद को लेकर भी कंगना ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर तंज कसते हुए अपनी निराशा व्यक्त की है.
कंगना ने जाहिर की अपनी निराशा
इमरजेंसी पोस्टपोन होने और विजय वर्मा की आईसी 814 की कॉनट्रोवर्सी पर निराशा व्यक्त करते हुए कंगना ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'देश का कानून यह है कि कोई भी बिना किसी परिणाम या सेंसरशिप के ओटीटी प्लेटफार्मों पर कितनी भी हिंसा और नग्नता दिखा सकता है, कोई भी अपने राजनीतिक रूप से प्रेरित वास्तविक जीवन की घटनाओं को बदल सकता है. दुनिया भर में कम्युनिस्टों को इस तरह की राष्ट्र-विरोधी कंटेंट के लिए पूरी आजादी है, लेकिन एक राष्ट्रवादी के रूप में कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म हमें भारत की अखंडता और एकता के इर्द-गिर्द घूमने वाली फिल्में बनाने की अनुमति नहीं देता है. ऐसा लगता है कि सेंसरशिप सिर्फ हम जैसे कुछ लोगों के लिए है जो देश के टुकड़े नहीं चाहते और ऐतिहासिक तथ्यों पर फिल्म बनाते हैं. यह बेहद निराशाजनक और अन्याय है.
आपको बता दें कि 29 अगस्त को रिलीज हुई सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' के मेकर्स ने आतंकवादियों के ओरिजिनल नाम बदलकर 'शंकर' और 'भोला' रख दिए. जिसकी वजह से नेटिजन्स इसकी आलोचना कर रहे हैं. इस बीच कंगना मोस्ट अवेटेड बायोग्राफिकल पॉलिटिकल ड्रामा 'इमरजेंसी' की रिलीज भी पोस्टपोन कर दी गई है और इसकी नई रिलीज डेट भी अनाउंस नहीं की गई. इसी के चलते कंगना ने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट किया.