हैदराबाद :बॉलीवुड की बेबाक 'क्वीन' कंगना रनौत इन दिनों अपने किसान आंदोलन और बांग्लादेश से जुड़े विवादित बयानों के चलते खूब चर्चा में हैं. वहीं, हाल ही में किसानों पर दिए विवादित बयान की वजह से उनकी पार्टी ने भी उनका बचाव करने से पैर पीछे खींच लिए थे. कंगना ने एक इंटरव्यू में किसान आंदोलन को लेकर कहा था कि यहां बलात्कार हुए और लाशों के ढेर लगे थे. कंगना के इस बयान के बाद राजनीति में भूचाल आ गया था. कंगना की बीती कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं कर पा रही हैं. अब कंगना रनौत की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज होने जा रही है, जिसे सेंसर बोर्ड ने लटका दिया है. आइए जानते हैं क्यों?
फ्लॉप होता कंगना रनौत का करियर?
कंगना ने बॉलीवुड में अपनी खास और अलग ही पहचान बनाई है. एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से अलग छाप छोड़ी है. साल 2006 में फिल्म 'गैंगस्टर' से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वालीं 'रिवोलवर रानी' को हिंदी सिनेमा में 17 साल ज्यादा हो चुके हैं. कंगना रनौत ने अपने शुरुआती फिल्म करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. इन 17 सालों में कंगना रनौत 40 फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं. लेकिन पिछले 10 सालों से कंगना एक हिट के लिए तरस रही हैं.
कंगना का फिल्मों का रिकॉर्ड देखा जाए तो बीते 10 सालों में कंगना की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई हैं. कंगना ने साल 2015 में फिल्म 'तनू वेड्स मनू रिटर्न्स' हिट दी थी. इसके बाद कंगना की झोली में कोई बड़ी हिट नहीं गिरी.
कंगना रनौत की फ्लॉप फिल्में
बता दें, बीते 10 सालों में कंगना रनौत ने 14 फ्लॉप फिल्में दी हैं, जिसमें उनकी पिछली रिलीज फिल्म 'तेजस' का नाम भी जुड़ गया है. साल 2019 से अब तक कंगना ने मणिकर्णिका (91.19 करोड़) और जजमेंटल (33.11 करोड़), साल 2020 में 'पंगा' (28.9 करोड़), 2021 में थलाइवी (4.75 करोड़), 2022 में धाकड़ (2.58 करोड़) जैसी फिल्में दी हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर ठंडी नजर आईं. इनमें से ज्यादातर फिल्मों को डिजास्टर का टैग दिया गया है. वहीं, इनसे पहले साल 2015 में आई 'लव न्यूयॉर्क' और 'कट्टी बट्टी', रंगून और सिमरन (2017) फिल्में भी कमाल नहीं कर पाईं.
'तेजस' ने भी तोड़ा दम
बीती 27 अक्टूबर 2023 को रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' ने पहले दिन 1.25 करोड़ का बिजनेस किया था और दूसरे दिन 1.48 करोड़ का. 'तेजस' का दो दिनों का कुल कलेक्शन 2.73 करोड़ रुपये था. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म 'तेजस' का कुल नेट कलेक्शन 6 करोड़ रुपये है. कंगना की पॉपुलैरिटी और उनके स्टारडम को देखते हुए फिल्म की यह मुट्ठीभर कमाई उनके शानदार फिल्मी करियर पर सवाल खड़ा कर गई.
'इमरजेंसी' पर लगा 'आपातकाल'