नई दिल्ली:नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरे कार्यकाल के लिए कई फिल्मी सितारों ने बधाइयां की. बधाई की लिस्ट में साउथ मेगास्टार कमल हासन का भी नाम शामिल है.
कमल हासन ने पीएम मोदी को उनके तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी है. एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'जो राष्ट्र अपनी सबसे बड़ी ताकत का इस्तेमाल करते हैं, उनके लोग सबसे बड़ी उपलब्धियां हासिल करते हैं. भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को आपके तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई. राष्ट्रीय हित, एकता और देशभक्ति के कर्तव्य की भावना से, 18वीं लोकसभा के निर्वाचित प्रतिनिधियों को एक मजबूत, उज्जवल भारत के सपने को पूरा करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए. जय हिंद.'