दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बॉक्स ऑफिस पर 'कल्कि 2898 एडी' ने मचाया तहलका, 11वें दिन छुआ 900 करोड़ का आंकड़ा - Kalki 2898 AD - KALKI 2898 AD

Kalki 2898 AD Box Office Collection: 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी ने अपनी रिलीज के 11 वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बना कर रखी हुई है. आइए जानते हैं क्या है फिल्म का 11वे दिन का कलेक्शन...

Kalki 2898 AD
कल्कि 2898 एडी (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 8, 2024, 3:54 PM IST

मुंबई: नाग अश्विन की 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर रही है. फिल्म ने पहले हफ्ते में भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है वहीं दूसरे वीकेंड पर भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म का 10 दिनों का कलेक्शन 800 करोड़ है वहीं 11 वें दिन फिल्म ने 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

दूसरे वीकेंड पर फिल्म की कमाई

साइ-फाइ फिल्म कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई की. इस मल्टीस्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 95 ड करोड़ रूपये से खाता खोला था. वहीं फिल्म की पहले वीकेंड की कमाई 414 करोड़ रूपये रही. अब दूसरे वीकेंड की कमाई भी सामने आ चुकी है. मीडिया ट्रेकर सैकनिल्क के अनुसार, प्रभास-स्टारर फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही है, जिसने 11वें दिन तक 506.87 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 900 करोड़ हो गया है.

कल्कि ने तोड़ा कई फिल्मों का रिकॉर्ड

कल्कि ने अपनी रिलीज के 11 वें दिन 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. सेकंड वीकेंड पर फिल्म के कारोबार में जबरदस्त उछाल आया है और बॉक्स ऑफिस पर इसने शानदार कलेक्शन किया है. कल्कि ने जवान, केजीएफ 2, पठान जैसी कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. कल्कि 2898 एडी में प्रभास ने लीड रोल प्ले किया है उनके साथ ही दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन ने फिल्म में खास रोल प्ले किए हैं. फिल्म में विजय देवराकोंडा और दुलकर सलमान ने शानदार कैमियो किया है. ये फिल्म 27 जून को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details