मुंबई: नाग अश्विन की 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर रही है. फिल्म ने पहले हफ्ते में भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है वहीं दूसरे वीकेंड पर भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म का 10 दिनों का कलेक्शन 800 करोड़ है वहीं 11 वें दिन फिल्म ने 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
दूसरे वीकेंड पर फिल्म की कमाई
साइ-फाइ फिल्म कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई की. इस मल्टीस्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 95 ड करोड़ रूपये से खाता खोला था. वहीं फिल्म की पहले वीकेंड की कमाई 414 करोड़ रूपये रही. अब दूसरे वीकेंड की कमाई भी सामने आ चुकी है. मीडिया ट्रेकर सैकनिल्क के अनुसार, प्रभास-स्टारर फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही है, जिसने 11वें दिन तक 506.87 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 900 करोड़ हो गया है.