दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'टिल्लू स्क्वायर' की सक्सेस मीट में चीफ गेस्ट होंगे जूनियर NTR , इस खास दिन होगा इवेंट - Jr NTR - JR NTR

Jr NTR : टिल्लू फेम एक्टर सिद्धू जोन्नालगड्डा की फिल्म 'टिल्लू स्क्वायर' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंठे लहरा रही है. अब 'टिल्लू स्क्वायर' सक्सेस मीट होने जा रही है और इसमें साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को बतौर चीफ गेस्ट बुलाया जा रहा है.

Jr NTR
Jr NTR

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 3, 2024, 4:27 PM IST

Updated : Apr 3, 2024, 4:58 PM IST

हैदराबाद :तेलुगू स्टार सिद्धू जोन्नालगड्डा स्टारर फिल्म 'टिल्लू स्क्वायर' ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है. बीती 29 मार्च को रिलीज हुई फिल्म 'टिल्लू स्क्वायर' बीते पांच दिनों में 100 करोड़ के कलेक्शन के पास पहुंच चुकी है. इस बीच फिल्म 'टिल्लू स्क्वायर' के मेकर्स इसकी सक्सेस पार्टी का आयोजन करने जा रहे हैं. 'टिल्लू स्क्वायर' की सक्सेस मीट में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बतौर चीफ गेस्ट यहां नजर आने वाले हैं. बता दें 'टिल्लू स्क्वायर' की सक्सेस मीट आगामी 8 अप्रैल को होने जा रही है. 8 अप्रैल का दिन इसलिए खास है, क्योंकि इस दिन साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का भी बर्थडे है.

फैंस को मिलेगा बड़ा सरप्राइज

बता दें, सिद्धू जोन्नालगड्डा ने आज 3 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम पर जूनियर एनटीआर के साथ अपनी एक शानदार सेल्फी शेयर की है, जिसमें दोनों स्टार बेहद खुश दिख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर सिद्धू जोन्नालगड्डा बहुत जल्द बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है'. इसके बाद से सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि फिल्म 'टिल्लू स्क्वायर' की सक्सेस मीट में जूनियर एनटीआर बतौर चीफ गेस्ट नजर आएंगे.

'टिल्लू स्क्वायर' के बारे में

महज 40 करोड़ के बजट में बनी तेलुगू रोमांटिक क्राइम कॉमेडी फिल्म 'टिल्लू स्क्वायर' ने बीते 6 दिनों में 55 करोड़ घेरलू और वर्ल्डवाइड 84 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म आज अपनी अपनी रिलीज के छठे दिन में चल रही है. कहा जा रहा है कि फिल्म अपने पहले हफ्ते में 100 करोड़ के आंकडे़ को छू लेगी. बता दें, इस फिल्म को मालिक राम ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का पहला पार्ट डीजे टिल्लू साल 2022 में आया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया था.

ये भी पढ़ें :

गोवा में 'देवरा पार्ट 1' की शूटिंग शुरू, सामने आई RRR स्टार जूनियर NTR की धांसू झलक

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' में प्रीतम की एंट्री, स्पाई थ्रिलर में लगाएंगे म्यूजिक का तड़का

Last Updated : Apr 3, 2024, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details