मुंबई:जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान की मोस्ट अवेटेड तेलुगु एक्शन फिल्म देवरा: पार्ट 1 इसी साल 27 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. तेलुगु एक्शन फिल्म देवरा: पार्ट 1 के ग्रैंड प्रीमियर से पहले आंध्र प्रदेश सरकार ने टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी और राज्य में स्पेशल शो की स्क्रीनिंग को मंजूरी देते हुए एक नोटिस जारी किया. आंध्र प्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार राज्य ने टिकट की कीमत बढ़ाने की अनुमति दी है. जिसमें हाई क्लास टिकटों की कीमत अब 110 रुपये है. वहीं लो ग्रेड टिकटों की कीमत 60 रुपये ज्यादा और मल्टीप्लेक्स टिकटों की कीमत 135 रुपये प्रति टिकट अधिक है.
जूनियर एनटीआर की देवरा के होंगे मिडनाइट शो
देवरा के टिकट प्राइज बढ़ाने के साथ ही आंध्र प्रदेश सरकार ने रिलीज के दिन आधी रात से शुरू होने वाले छह स्पेशल शो और दूसरे दिन से शुरू होने वाले पांच एडिशनल शो की स्क्रीनिंग को मंजूरी दे दी है. देवरा: भाग 1 को सेंट्रल फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेट मिला है. सेंसर बोर्ड के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मेकर्स ने फिल्म में चार बदलाव किए हैं. हिंसा को कम करने के लिए, तीन सीन्स को बदल दिया गया. एक सीन में अपनी वाइफ को लात मारता है वहीं एक सीन में अपनी मां को लात मारता है, को बदल दिया गया और लटकते हुए शरीर के पांच सेकंड के शॉट को पूरी तरह से हटा दिया गया.