हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर आज 20 मई को अपना 41वां बर्थडे बना रहे हैं. जूनियर एनटीआर के बर्थडे पर उनके फैंस, सेलेब्स और बड़ी-बड़ी फिल्मों के बैनर वाले मालिक विश कर रहे हैं. इस मौके पर एक्टर को सोशल मीडिया पर फैन पेज से बधाईयों का तांता लगा हुआ है. वहीं, इंस्टाग्राम और एक्स हैंडल (ट्विटर ) पर एक्टर को बधाईयों की बाढ़ आ गई है.
जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म देवरा पार्ट 1 का बीती 19 मई को पहला गाना फियर रिलीज हुआ था और अब देवरा के मेकर्स और मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर के मेकर्स समेत कई फिल्म मेकर्स ने एक्टर को बर्थडे विश किया है.
वहीं, सोशल मीडिया पर जूनियर एनटीआर को बर्थडे विश करने सिलसिला बीते दिन से जारी है और अब एक्स हैंडल पर आज 20 मई को एक्टर के बर्थडे के विशेज की बाढ़ आ गई है.
वहीं, एक वीडियो में जापान में एक्टर जूनियर एनटीआर की बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. बता दें, आरआरआर ने जापान में ही अपनी सक्सेस के झंडे गाड़े थे. वहीं, कई फैंस एक्टर की फिल्म देवरा का सॉन्ग फियर को शेयर कर उन्हें विश कर रहे हैं.