दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

डबल ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर से मिले जॉन अब्राहम, फोटो शेयर कर कही दिल जीत लेने वाली बात - John Abraham and Manu Bhaker - JOHN ABRAHAM AND MANU BHAKER

John Abraham met Double Olympic medallist Manu Bhaker : डबल ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर से मिलने पर जॉन अब्राहम ने खुशी जाहिर की है और साथ ही उनके साथ एक तस्वीर भी शेयर की है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 7, 2024, 2:42 PM IST

मुंबई :पेरिस ओलंपिक 2024 में शूटर मनु भाकर ने 10 मीटर निशानेबाजी में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है. वहीं, मनु भाकर 25 मीटर मुकाबले में थोड़े से अंतर से चौथे पायदान पर रहीं. अब मनु पेरिस ओलंपिक में अपनी जीत का झंडा गाड़कर भारत लौट चुकी है. मनु का भारत में जोरदार स्वागत हुआ. वहीं, पेरिस ओलंपिक कमेटी की मेंबर नीता अंबानी ने एक प्रोग्राम के जरिए मनु भाकर और शूटर स्वपनिल कुसले को सम्मानित किया. इसी प्रोग्राम में बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम ने मनु से मुलाकात की और एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया.

मनु भाकर से मिले जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम ने मनु संग अपनी मुलाकात की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर आज 7 अगस्त को की है. इस पोस्ट को शेयर कर जॉन ने लिखा है, मनु भाकर और उनके परिवार से मिलने का मौका मिला, इन्होंने भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया है, सम्मान'. इस तस्वीर में जॉन को ऑल ब्लैक स्पोर्ट्स लुक में देखा जा रहा है और वहीं मनु ने ब्लैक पैंट पर ब्लू स्पोर्ट्स टी-शर्ट और व्हाइट संग की स्लीवलेस जैकेट पहनी हुई है. दोनों ही स्टार के हाथ में ब्रांज मेडल है.

ओलंपिक अपडेट...

इधर, देश के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 में पहला गोल्ड लाने की तैयारी कर रहीं पहलवान विनेश फोगाट को फाइनल मुकाबले के लिए डिसक्वालीफाई कर दिया गया है. ओलंपिक ने विनेश के 100 ग्राम वजन बढ़ने का हवाला दिया है. इधर, इस भारत में यह खबर आते ही भूचाल मच गया है. पूरे देश में ओलंपिक पर सवाल उठा इसका बहिष्कार किया जा रहा है. बता दें. विनेश ने चार बार की गोल्ड मेडेलिस्ट चैंपियन को हराकर गोल्ड मेडल जीतने के लिए फाइनल में जगह बनाई थी.

जॉन अब्राहम के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म पठान में देखा गया था. अब जॉन आगामी 15 अगस्त को फिल्म वेदा ला रहे हैं. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें उनके साथ शरवरी वाघ लीड रोल में होंगी.

ये भी पढे़ं :

न्याय, समानता और स्वतंत्रता के लिए लड़ने उतरे जॉन अब्राहम, 'वेदा' का ट्रेलर देख बोले फैंस- ये तो हिट है - Vedaa Trailer Released

जॉन अब्राहम की 'वेदा' का ट्रेलर देख हिल गईं आलिया भट्ट और तमन्ना भाटिया, 'अल्फा' एक्ट्रेस की जमकर की तारीफ - Alia Bhatt Tamannaah Bhatia


ABOUT THE AUTHOR

...view details