मुंबई :पेरिस ओलंपिक 2024 में शूटर मनु भाकर ने 10 मीटर निशानेबाजी में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है. वहीं, मनु भाकर 25 मीटर मुकाबले में थोड़े से अंतर से चौथे पायदान पर रहीं. अब मनु पेरिस ओलंपिक में अपनी जीत का झंडा गाड़कर भारत लौट चुकी है. मनु का भारत में जोरदार स्वागत हुआ. वहीं, पेरिस ओलंपिक कमेटी की मेंबर नीता अंबानी ने एक प्रोग्राम के जरिए मनु भाकर और शूटर स्वपनिल कुसले को सम्मानित किया. इसी प्रोग्राम में बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम ने मनु से मुलाकात की और एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया.
मनु भाकर से मिले जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम ने मनु संग अपनी मुलाकात की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर आज 7 अगस्त को की है. इस पोस्ट को शेयर कर जॉन ने लिखा है, मनु भाकर और उनके परिवार से मिलने का मौका मिला, इन्होंने भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया है, सम्मान'. इस तस्वीर में जॉन को ऑल ब्लैक स्पोर्ट्स लुक में देखा जा रहा है और वहीं मनु ने ब्लैक पैंट पर ब्लू स्पोर्ट्स टी-शर्ट और व्हाइट संग की स्लीवलेस जैकेट पहनी हुई है. दोनों ही स्टार के हाथ में ब्रांज मेडल है.
ओलंपिक अपडेट...
इधर, देश के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 में पहला गोल्ड लाने की तैयारी कर रहीं पहलवान विनेश फोगाट को फाइनल मुकाबले के लिए डिसक्वालीफाई कर दिया गया है. ओलंपिक ने विनेश के 100 ग्राम वजन बढ़ने का हवाला दिया है. इधर, इस भारत में यह खबर आते ही भूचाल मच गया है. पूरे देश में ओलंपिक पर सवाल उठा इसका बहिष्कार किया जा रहा है. बता दें. विनेश ने चार बार की गोल्ड मेडेलिस्ट चैंपियन को हराकर गोल्ड मेडल जीतने के लिए फाइनल में जगह बनाई थी.