दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

दिव्या कुमार पर करण जौहर का तंज, भड़कीं एक्ट्रेस बोलीं- महिला को मूर्ख कहना ठीक है?, यहां कोई राजा नहीं - JIGRA ROW

टी-सीरीज के मालिक भूषम कुमार की पत्नी दिव्या की करण जौहर और आलिया भट्ट से तू-तू मैं-मैं हो चुकी है. जानें मामला

Jigra Row
Divya Khosla Kumar (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 16, 2024, 4:07 PM IST

हैदराबाद: दिव्या कुमार खोसला ने आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' के कलेक्शन पर सवाल उठाया था. दिव्या ने कहा था कि आलिया खुद ही फिल्म के टिकट खरीद रही हैं और जबरदस्ती 'जिगरा' का कलेक्शन ज्यादा बता रही हैं. बता दें, 'जिगरा' बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हो रही है. 'जिगरा' 11 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और 5 दिनों में 20 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है. 'जिगरा' को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है. 'जिगरा' के बारे में दिव्या के बयान के बाद करण जौहर ने उन्हें 'फूल' (Fool) कहा था. करण के बयान पर अब दिव्या खोसला भड़क उठी हैं.

करण जौहर ने कहा मूर्ख

पहले बता दें, दिव्या ने 'जिगरा' और आलिया को लेकर कहा था, आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' चल नहीं रही है, मैं यहां मल्टीप्लेक्स गई और थिएटर खाली पड़े हैं, फिल्म की टिकट खुद खरीद रही हैं, फिल्म का कलेक्शन बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रही हैं'. इस पर आलिया ने तो कुछ नहीं बोला, लेकिन करण जौहर ने बिना दिव्या का नाम लिए पोस्ट किया था, 'मूर्खों के लिए चुप रहना ही सबसे अच्छा जवाब है'. इस पर दिव्या ने बिना करण का नाम लिए लिखा, 'सच्चाई मूर्खों को उकसाती है, जब बेशर्मी से दूसरो की चीजें चुराई जाती हैं, ऐसे लोगों के लिए पास कोई आवाज नहीं होता'.

दिव्या ने दिया जवाब

अब एक इंटरव्यू में दिव्या ने खुलकर करण जौहर के जवाब पर पलटवार किया है. दिव्या ने कहा, 'आज जब मैं गलत के खिलाफ खड़ी हूं, तो मिस्टर करण जौहर मुझे मूर्ख बताकर चुप रहने के लिए बोल रहे हैं, गलत चीजों पर आवाज उठाने के लिए महिला को मूर्ख कहना सही है? सोचो जब मेरे साथ ऐसा हो रहा है, तो आउटसाइडर्स का क्या हाल होता होगा, फिल्म इंडस्ट्री में कोई राजा नहीं हैं, यहां कोई ऐसा बर्ताव नहीं कर सकता है'.

सैकनिल्क के आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने 5 दिनों में 19 करोड़ रुपये का कलेक्श किया है,जो आलिया के स्टारडम के हिसाब से बहुत कम है.

ये भी पढे़ं :

रणबीर को 'पापा भट्ट' कहकर बुलाती हैं राहा कपूर, 'जिगरा' एक्ट्रेस आलिया ने किए दिलचस्प खुलासे

'विक्की विद्या..' की बढ़ रही कमाई, 5 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ भी नहीं कमा पाई आलिया भट्ट की 'जिगरा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details