हैदराबाद: दिव्या कुमार खोसला ने आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' के कलेक्शन पर सवाल उठाया था. दिव्या ने कहा था कि आलिया खुद ही फिल्म के टिकट खरीद रही हैं और जबरदस्ती 'जिगरा' का कलेक्शन ज्यादा बता रही हैं. बता दें, 'जिगरा' बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हो रही है. 'जिगरा' 11 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और 5 दिनों में 20 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है. 'जिगरा' को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है. 'जिगरा' के बारे में दिव्या के बयान के बाद करण जौहर ने उन्हें 'फूल' (Fool) कहा था. करण के बयान पर अब दिव्या खोसला भड़क उठी हैं.
करण जौहर ने कहा मूर्ख
पहले बता दें, दिव्या ने 'जिगरा' और आलिया को लेकर कहा था, आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' चल नहीं रही है, मैं यहां मल्टीप्लेक्स गई और थिएटर खाली पड़े हैं, फिल्म की टिकट खुद खरीद रही हैं, फिल्म का कलेक्शन बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रही हैं'. इस पर आलिया ने तो कुछ नहीं बोला, लेकिन करण जौहर ने बिना दिव्या का नाम लिए पोस्ट किया था, 'मूर्खों के लिए चुप रहना ही सबसे अच्छा जवाब है'. इस पर दिव्या ने बिना करण का नाम लिए लिखा, 'सच्चाई मूर्खों को उकसाती है, जब बेशर्मी से दूसरो की चीजें चुराई जाती हैं, ऐसे लोगों के लिए पास कोई आवाज नहीं होता'.
दिव्या ने दिया जवाब