जिगरा: आलिया भट्ट-दिलजीत दोसांझ के गाने 'चल कुड़िए' का टीजर आउट, फैंस बोले- 'इक कुड़ी' की तरह सुपरहिट.. - Alia Bhatt Diljit Dosanjh - ALIA BHATT DILJIT DOSANJH
Jigra Song Chal Kudiye Song Out: Jigra Teaser Out: आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म जिगरा 11 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. उसके पहले आलिया ने दिलजीत दोसांझ के साथ अपने गाने चल कुड़िए का टीजर रिलीज किया है. जिस पर फैंस अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
मुंबई:आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म जिगरा का टीजर ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. जिसके बाद फैंस आलिया की जिगरा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब हाल हा में आलिया ने फिल्म के एक गाने चल कुड़िए का टीजर रिलीज किया है जिसमें उन्होंने दिलजीत के साथ कोलेब किया है. टीजर देखकर ही फैंस इसे सुपरहिट सॉन्ग बता रहे हैं.
आलिया ने शेयर किया चल कुड़िए टीजर
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर टीजर शेयर किया, जिसमें हम दिलजीत दोसांझ को ‘चल कुड़ियां, उठ कुड़ियां’ देख सकते हैं. अपबीट ट्रैक के टीजर ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट जगा दिया है. फैंस टीजर देखते ही इसे सुपरहिट बता रहे हैं कमेंट सेक्शन में सभी दिलजीत और आलिया के कोलेबोरेशन की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'एक और कुड़ी का इंतजार नहीं कर सकता. पहले ‘इक कुड़ी’ और अब ‘चल कुड़ियां’. दूसरे ने लिखा, 'यह सुपरहिट होने जा रहा है!'
हाल ही में आलिया भट्ट ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें हम दिलजीत दोसांझ को एक कुर्सी पर बैठे हुए देख सकते हैं जिस पर लिखा है, 'कुड़ी के बारे में गाते हैं'. वहीं उनके बगल की कुर्सी पर आलिया भट्ट बैठी हैं जि पर लिखा है कुड़ी. दिलजीत दोसांझ और आलिया भट्ट ने पहली बार फिल्म उड़ता पंजाब के गाने 'इक कुड़ी' के लिए कोलेब किया था. यह काफी हिट रहा और फैन्स ने इसे खूब पसंद किया. अब वे दूसरी बार साथ में कोलेब करने जा रहे हैं. जिसे फैंस को वही उम्मीदें हैं.
पिछले साल आलिया भट्ट ने जिगरा के बारे में बात की थी और इसके कहानी के बारे में बताया था. आलिया ने कहा- बस एक साल से थोड़ा ज्यादा टाइम, हम अपना दूसरा प्रोडक्शन- जिगरा लॉन्च करने के लिए तैयार हैं, जो साहस, जुनून की एक खूबसूरत कहानी है. मुझे उम्मीद है कि मैं लगातार ऐसी स्टोरी को सपोर्ट करुंगी जो सदाबहार.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया की पिछली रिलीज रॉकी और रानी की प्रेम कहानी थी वहीं पोचर को उन्होंने प्रोड्यूस किया था. उनकी आने वाली फिल्मों में जिगरा, संजय लीला भंसाली की वॉर जैसी फिल्में हैं.