मुंबई:टीवी जगत से दुखद खबर सामने आई है. जी हां! मस्त अंदाज और अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर छाईं टीवी जगत की लोकप्रिय एक्ट्रेसडॉली सोही का निधन हो गया है. डॉली सोही के निधन से कुछ घंटे रहले ही उनकी बहन अमनदीप सोही ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया था. डॉली सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं और उनकी बहन अमनदीप जॉडिस से पीडित थीं. एक्ट्रेस डॉली के परिवार ने इस खबर की पुष्टि की है.
नहीं रहीं 'झनक' स्टार डॉली सोही, सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित एक्ट्रेस का निधन - Dolly Sohi Passes Away
Dolly Sohi passes away : सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित 'झनक' एक्ट्रेस डॉली सोही का निधन हो गया है. टीवी इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस के निधन की खबर सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी.
Published : Mar 8, 2024, 4:00 PM IST
|Updated : Mar 8, 2024, 4:24 PM IST
बता दें कि झनक एक्ट्रेस डॉली सोही का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा. डॉली को साल 2023 में पता चला था कि उन्हें सर्वाइकल कैंसर है. वहीं, अपना इलाज कराने के लिए उन्होंने शो छोड़ दिया था और मस्त अंदाज एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी पॉजिटिव वीडियोज और फोटोज शेयर कर फैंस के साथ कनेक्ट रहती थीं. जानकारी के अनुसार सांस लेने में समस्या होने के बाद डॉली को इस साल की शुरुआत में एक अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में एडमिट कराया गया था. एक्ट्रेस ने जानकारी देते हुए बताया था कि उनकी कीमोथेरेपी चल रही है.
सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित एक्ट्रेस डॉली सोही ने 48 साल की उम्र में दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. जानकारी के अनुसार डॉली ने सुबह लगभग 4 बजे अंतिम सांस ली. डॉली झनक के साथ ही बदतमीज दिल में भी अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस भाभी, मेरी आशिकी तुम से ही, कुमकुम भाग्य और परिणीति के साथ ही कुसुम में भी काम कर चुकी हैं.