मुंबई :जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव स्टारर स्पोर्ट्स ड्राम फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' लंबे समय से चर्चा में हैं. फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' बहुत जल्द रिलीज होने वाली है और फैंस को 'मिस्टर एंड मिसेज माही' से जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव के फर्स्ट लुक का इंतजार था. आज 8 मई को 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रोड्यूसर करण जौहर ने जाह्नवी- राजकुमार का फिल्म से चेहरा दिखा ही दिया है. करण जौहर ने 'मिस्टर एंड मिसेज माही' से तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें जाह्नवी और राजकुमार का चेहरा दिख रहा है.
करण जौहर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'मिस्टर एंड मिसेज माही' से जाह्नवी और राजकुमार राव का फर्स्ट लुक शेयर कर लिखा है, प्यार, सब आउट, एक इंपर्फेक्ट पार्टनरशिप के गवाह बनिए, जो कई सीमाएं से परे है, मिस्टर एंड मिसेज माही सिनेमाघरों में 31 मई को आ रही है. बता दें, इस फिल्म को सरन शर्मा ने डायरेक्ट किया है. यह पहली बार है जब राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर पर्दे पर साथ में दिखने वाले हैं.
मिस्टर एंड मिसेज माही की कहानी टीम इंडिया के विश्वकप विजेता पूर्व स्टार कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बेस्ड है. इससे पहले धोनी की बायोपिक एम.एस धोनी- द अन्टोल्ड स्टोरी बनी थी, जिसमें दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का शानदार रोल प्ले किया था.