हैदराबाद:साउथ सिनेमा का सुपरहीरो फिल्म हनु-मैन के पार्ट 2 जय हनुमान का इंताजर कर रहे दर्शकों के लिए गुडन्यूज है. फिल्म जय हनुमान से दिवाली के मौके पर फर्स्ट लुक आ रहा है. आज 29 अक्टूबर को जय हनुमान के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने इसका खुलासा किया है. साथ ही फिल्म के मेकर्स ने जय हनुमान को और भी ज्यादा एडवांस बनाने के लिए फिल्म पुष्पा के मेकर्स मैत्री मूवी मेकर्स से हाथ मिला लिया है. आज जय हनुमान के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस को इस बात की जानकारी दी है. साथ ही बजरंगबली का एक धांसू पोस्टर भी शेयर किया है.
कल आएगा जय हनुमान से फर्स्ट लुक
फिल्म हनु-मैन के पार्ट 2 जय हनुमान से पोस्टर शेयर कर मेकर्स ने लिखा है, इस दिवाली, एक ऐसी कहानी के साथ उन्हें जीवंत करना, जो वीरता की लौ को फिर से प्रज्वलित करती है और हमारे भारतीय इतिहास का सम्मान करती है, मैत्री ऑफिशियस, द प्रशांत वर्मा ने एपिक फिल्म जय हनुमान के लिए हाथ मिला लिया है, इस दिवाली की शाम जय हनुमान से फर्स्ट लुक सामने आ रहा है'. बता दें, इस पिल्म को नवीन येर्ननी, वाई शंकर, प्रशांत वर्मा बना रहे हैं.
हनु-मैन ने किया था धमाका