दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'हनु-मैन' के पार्ट 2 'जय हनुमान' का जल्द आ रहा फर्स्ट लुक, प्रशांत वर्मा ने 'पुष्पा' के मेकर्स से मिलाया हाथ - JAI HANUMAN FIRST LOOK

हनु-मैन के पार्ट 2 जय हनुमान से बड़ा अपडेट आया है. दिवाली के मौके पर जय हनुमान का फर्स्ट लुक आ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 29, 2024, 4:43 PM IST

Updated : Oct 29, 2024, 4:51 PM IST

हैदराबाद:साउथ सिनेमा का सुपरहीरो फिल्म हनु-मैन के पार्ट 2 जय हनुमान का इंताजर कर रहे दर्शकों के लिए गुडन्यूज है. फिल्म जय हनुमान से दिवाली के मौके पर फर्स्ट लुक आ रहा है. आज 29 अक्टूबर को जय हनुमान के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने इसका खुलासा किया है. साथ ही फिल्म के मेकर्स ने जय हनुमान को और भी ज्यादा एडवांस बनाने के लिए फिल्म पुष्पा के मेकर्स मैत्री मूवी मेकर्स से हाथ मिला लिया है. आज जय हनुमान के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस को इस बात की जानकारी दी है. साथ ही बजरंगबली का एक धांसू पोस्टर भी शेयर किया है.

कल आएगा जय हनुमान से फर्स्ट लुक

फिल्म हनु-मैन के पार्ट 2 जय हनुमान से पोस्टर शेयर कर मेकर्स ने लिखा है, इस दिवाली, एक ऐसी कहानी के साथ उन्हें जीवंत करना, जो वीरता की लौ को फिर से प्रज्वलित करती है और हमारे भारतीय इतिहास का सम्मान करती है, मैत्री ऑफिशियस, द प्रशांत वर्मा ने एपिक फिल्म जय हनुमान के लिए हाथ मिला लिया है, इस दिवाली की शाम जय हनुमान से फर्स्ट लुक सामने आ रहा है'. बता दें, इस पिल्म को नवीन येर्ननी, वाई शंकर, प्रशांत वर्मा बना रहे हैं.

हनु-मैन ने किया था धमाका

बता दें, मौजूदा साल की 12 जनवरी को मकर संक्राति के मौके पर रिलीज हुई फिल्म हनु-मैन ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की थी. एक्टर तेजा सज्जा स्टारर फिल्म हनु-मैन महज 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म थी, जो मौजूदा साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है.

ये भी पढे़ं :

'हनुमान' के सीक्वल 'जय हनुमान' का एलान के साथ काम शुरू, फिल्म में हुई राम के रोल की एंट्री, देखें पोस्टर

हनुमान जयंती पर प्रशांत वर्मा का फैंस को तोहफा, IMAX 3D में रिलीज होगी 'जय हनुमान' - Jai Hanuman Imax 3D

Last Updated : Oct 29, 2024, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details