मुंबई: जेएनयू (जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. जिसमें यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को कई गंभीर मुद्दे उठाते हुए देखा जा सकता है.ट्रेलर में यूनिवर्सिटी के अंदर चल रही राजनीति दिखाई जाती है. जिसमें दो तरह की विचार धाराओं के लोग कई तरह के मुद्दों को लेकर आपस में उलझते हैं. इस फिल्म में उर्वशी रौतेला, रवि किशन, पीयूष मिश्रा, रश्मि देसाई जैसे शानदार कलाकारों ने काम किया है. इसे विनय वर्मा ने डायरेक्ट किया है.
छात्र राजनीति को दिखाती फिल्म
फिल्म के ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में छात्र राजनीति दिखाई जा रही है. जिसमें वे कई मुद्दों को लेकर सवाल उठा रहे हैं. चाहे यूनिवर्सिटी में रिजर्वेशन को लेकर मुद्दा हो या अपने मनचाहे काम करने का स्टूडेंट सभी चीजों पर सवाल उठा रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि आखिरकार किसकी जीत होती है. जिसके लिए फिल्म देखनी होगी.
ट्रेलर पर ऐसा रहा लोगों का रिएक्शन