हैदराबाद :आज 21 जून को दुनियाभर में इंटरनेशनल योग दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर लोग योग कर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छोड़ रहे हैं. वहीं, इस कड़ी में बॉलीवुड स्टार्स भी पीछे नहीं हैं. बता दें, बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन में शिल्पा शेट्टी और मलाइका अरोड़ा का नाम सबसे ऊपर आता है और अब इस लिस्ट में कई एक्ट्रेस भी शामिल होना चाहती हैं. इंटरनेशनल योग डे 2024 पर कियारा आडवाणी, रकुल प्रीत सिंह, शिल्पा शेट्टी, निकिता दत्ता और सलमान खान की फिल्म में नजर आने वाली एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल ने भी अपनी योग करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
बॉलीवुड स्टार्स पर चढ़ा योग का खुमार
वहीं, बॉलीवुड स्टार अनुपम खेर ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह योग और एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं. बॉलीवुड की खूबसूरत नई-नवेली जोड़ी रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने मिलकर योग की एक तस्वीर शेयर की है. शाहिद कपूर के साथ फिल्म कबीर सिंह में नजर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस निकिता दत्ता ने भी योग पोज में अपनी एक शानदार तस्वीर शेयर की है.
इधर, हैंडसम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की स्टार वाइफ कियार आडवाणी ने भी अपनी योग की एक तस्वीर शेयर कर अपने फैंस को इंटरनेशनल योग दिवस 2024 की शुभकामनाएं दी हैं. बॉलीवुड स्टार्स पर इंटरनेशनल योग दिवस 2024 का खुमार साफ देखा जा सकता है. बता दें, शिल्पा शेट्टी और मलाइका अरोड़ा ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो रोजाना एक्सरसाइज और योग करती हैं. दोनों ही फिटनेस क्वीन वेलनेस सेंटर के लिए भी काम करती हैं.