हैदराबाद : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2024 आगामी 8 मार्च को दुनियाभर में मनाया जाता है. इस दिन जगत जननी की भूमिका पर प्रकाश डाला जाता है. यह बात अब बहुत पुरानी हो चुकी है कि महिला भी अब मर्द के कंधे से कंधा मिलकर चल रही हैं. हकीकत में कई वर्किंग सेक्टर ऐसे हैं, जहां महिला पुरुषों से कई आगे हैं. खैर, इस खास दिवस के मौके पर इंडियन सिनेमा की हम उन अपकमिंग फिल्मों को आपके सामने पेश कर रहे हैं, जो वुमन सेंट्रिक हैं. साथ ही जानेंगे ये फिल्में कब रिलीज और कहां रिलीज हो रही हैं.
क्रू
एयर हॉस्टेस के फ्लाइट में संघर्ष और परिश्रम पर बेस्ड फिल्म 'क्रू' आगामी 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में करीना कपूर, तबू और कृति सेनन अहम रोल में हैं. फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कॉमेडियन कपिल शर्मा भी होंगे.
चकदा एक्स्प्रेस
अनुष्का शर्मा महिला क्रिकेट टीम की पूर्व स्टार गेंदबाज झूलम गोस्वामी पर बेस्ड फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में उनका किरदार करती दिखेंगी. फिल्म लंबे समय से अटकी हुई है. हाल ही में अनुष्का अपने दूसरे बच्चे की मां बनी हैं और अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है कि यह फिल्म पर्दे पर कब तक आएगी.
मर्दानी 3
वहीं, कई बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीत चुकीं बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस रानी मुखर्जी अब अपनी अगली फिल्म 'मर्दानी 3' में दिखेंगी. मर्दानी 1 और मर्दानी 2 की सक्सेस के बाद 'मर्दानी 3' साल 2025 में रिलीज हो सकती है. फिल्म में रानी एक सीनियर इंस्पेक्टर के रोल में दिखेंगी.
ऐ वतन मेरे वतन
इधर, बॉलीवुड की 'चकाचक गर्ल' सारा अली खान अपनी पहली देशभक्ति फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' में महिला फ्रीडम फाइटर और रेडियो वक्ता उषा मेहता का रोल प्ले करेंगी, जिनकी देश के आजादी के आंदोलन में अहम भूमिका थी. यह फिल्म आगामी 21 मार्च को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी.
जिगरा और यशराज स्पाई