दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कानूनी पचड़े में फंसे कॉमेडियन समय रैना, India's Got Latent में अरुणाचल के लोगों पर कमेंट करना पड़ा भारी - INDIAS GOT LATENT

कॉमेडियन समय रैना का शो एक बार फिर कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गया है इस बार मामला कानून के हाथ में चला गया है.

Samay Raina
समय रैना (Show Screen Grab)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 4, 2025, 7:56 PM IST

हैदराबाद:कॉमेडियन समय रैना का यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' एक बार फिर कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गया है. पहले दीपिका पादुकोण के डिप्रेशन को लेकर किए गए एक मजाक के कारण इसे आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था और अब यह एक बार फिर विवादों में आ गया है. शो में एक कंटेस्टेंट के खिलाफ अरुणाचल प्रदेश के लोगों के लिए डॉग मीट पर की गई टिप्पणी के लिए एफआईआर दर्ज की गई है.

अरुणाचल के लोगों पर कमेंट करना पड़ा भारी

'इंडियाज गॉट लैटेंट' के हालिया एपिसोड में अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली कंटेस्टेंट जेसी नबाम ने अपने राज्य के लोगों पर कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी कि उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है. दरअसल हुआ यूं कि शो के फाउंडर समय ने रैना ने उनसे पूछा, 'क्या उन्होंने कभी डॉग मीट खाया है?. तो उन्होंने कहा कि उन्होंने नहीं खाया है, लेकिन ऐसी अफवाहें सुनी हैं कि लोग इसे खाते हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे दोस्त खुद खाते हैं मुझे पता है. वे खुद के पेट्स को भी खा जाते हैं कभी-कभी'. जब उनसे पूछा गया, 'क्या आप ये मजाक में बोल रही हैं'. इस पर जेसी ने जवाब दिया, 'नहीं ऐसे ही नहीं बोल रही हूं'.

कंटेस्टेंट के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

शो का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस कमेंट पर अरुणाचल की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई और कंटेस्टेंट जेसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक 31 जनवरी 2025 को अरुणाचल प्रदेश के इटानगर पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी को संबोधित करते हुए एक एफआईआर दर्ज की गई थी. हालांकि पुलिस की तरफ से कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है लेकिन एफआईआर की कॉपी इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

एफआईआर में कहा गया है कि जेसी ने शो में अरुणाचल प्रदेश के लोगों पर विवादास्पद टिप्पणी की है जिस पर तुरंत एक्शन लिया जाना चाहिए. ताकि आगे से कोई भी इस तरह यहां के लोगों के खिलाफ इस तरह का कमेंट ना करें. इस एपिसोड में समय रैना के साथ कॉमेडियन आकाश गुप्ता और मल्लिका दुआ भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details