दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'इंडियन 2' के अंत में चलेगा 'इंडियन 3' का ट्रेलर, डायरेक्टर शंकर ने बताया कब रिलीज होगा पार्ट 3 - Indian 3 Trailer - INDIAN 3 TRAILER

Indian 3 Trailer : कमल हासन स्टारर फिल्म इंडियन 2 कल रिलीज हो रही है. 'इंडियन 2' के डायरेक्टर शंकर ने खुलासा किया है कि फिल्म इंडियन 2 के अंत में फिल्म के तीसरे पार्ट इंडियन 3 का ट्रेलर रिलीज होगा और साथ ही फिल्म कब तक रिलीज हो सकती है कि इसके बारे में भी खुलासा किया है.

Kamal Haasan
कमल हासन (IMAGE- IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 11, 2024, 11:52 AM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार कमल हासन अपनी अगली मास फिल्म 'इंडियन 2' से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रहे हैं. 'इंडियन 2' कल यानि 12 जुलाई को वर्ल्डवाइड रिलीज के लिए तैयार खड़ी है. 'इंडियन' का पूरे 28 साल बाद सीक्वल 'इंडियन 2' आया है. 'इंडियन 2' के लिए कमल हासन के फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ा है. 'इंडियन 2' की एडवांस बुकिंग जारी है और हाल ही में फिल्म की एक प्रेस मीट हुई थी. इस प्रेस मीट में 'इंडियन 2' के डायरेक्टर एस. शंकर ने कमल हासन के फैंस को बड़ी गुडन्यूज दी है.

कल रिलीज होंगी दो फिल्में

'इंडियन 2' के डायरेक्टर ने खुलासा किया है कि फिल्म 'इंडियन 2' के अंत में इंडियन 3 का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. डायरेक्टर ने यह सरप्राइज अपडेट देते हुए कहा है कि इंडियन 3 के पोस्ट प्रोडक्शन का काम अगर समय पर निपट जाता है तो, फिल्म का तीसरा पार्ट अगले छह महीने में दर्शकों के बीच होगा. वहीं, इंडियन 2 कल 12 जुलाई को रिलीज होने के लिए तैयार है. वहीं, इंडियन 2 का बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा से मुकाबला होने जा रहा है.

डायरेक्टर शंकर ने फैंस को दी गुडन्यूज

वहीं, मुंबई में फिल्म का प्रमोशन करने के बाद फिल्म के डायरेक्टर शंकर, लीड एक्टर कमल हासन और सिद्धार्थ केरल में फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे थे. यहां, जब डायरेक्टर शंकर से 'इंडियन 3' की रिलीज के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने कहा, यह अगले 6 महीने में आप सबके बीच आ सकती है, अगर सब अच्छा हुआ तो, क्योंकि वीएफएक्स का काम पूरा हो चुका है, आपको एक और बात बता दूं, इंडियन 3 का ट्रेलर इंडियन 2 के अंत में रिलीज होने जा रहा है'.

इंडियन 2 के बारे में

'इंडियन 2' की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें कमल हासन के साथ-साथ सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह, एसजे सूर्या, बॉबी सिम्हा और प्रिया भवानी शंकर अहम रोल में नजर आने वाले हैं. बता दें, रेड जियांट मूवीज और लाइका प्रोडक्शंस ने मिलकर फिल्म का निर्माण किया है. वहीं, नौजवान म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंद्रर ने फिल्म में म्यूजिक दिया है. फिल्म की सिनमैटोग्राफी का काम रवि वर्मन ने किया है और फिल्म श्रीकर प्रसाद ने एडिट किया है.

ये भी पढ़ें :

'इंडियन 2' स्टार सिद्धार्थ ने सीएम रेवंत रेड्डी की ड्रग जागरुकता पहल का सपोर्ट किया, अपने विवादित कमेंट पर भी दी सफाई - Siddharth


'इंडियन 2' और 'सरफिरा' की रिलीज से पहले क्लैश शुरू, दोनों फिल्मों की एक साथ एडवांस बुकिंग चालू - Indian 2 Advance booking


रिलीज से 2 दिन पहले कमल हासन की 'इंडियन 2' पर उठी बैन की मांग, जानें क्या है पूरा मामला - Indian 2


ABOUT THE AUTHOR

...view details