हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार कमल हासन अपनी अगली मास फिल्म 'इंडियन 2' से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रहे हैं. 'इंडियन 2' कल यानि 12 जुलाई को वर्ल्डवाइड रिलीज के लिए तैयार खड़ी है. 'इंडियन' का पूरे 28 साल बाद सीक्वल 'इंडियन 2' आया है. 'इंडियन 2' के लिए कमल हासन के फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ा है. 'इंडियन 2' की एडवांस बुकिंग जारी है और हाल ही में फिल्म की एक प्रेस मीट हुई थी. इस प्रेस मीट में 'इंडियन 2' के डायरेक्टर एस. शंकर ने कमल हासन के फैंस को बड़ी गुडन्यूज दी है.
कल रिलीज होंगी दो फिल्में
'इंडियन 2' के डायरेक्टर ने खुलासा किया है कि फिल्म 'इंडियन 2' के अंत में इंडियन 3 का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. डायरेक्टर ने यह सरप्राइज अपडेट देते हुए कहा है कि इंडियन 3 के पोस्ट प्रोडक्शन का काम अगर समय पर निपट जाता है तो, फिल्म का तीसरा पार्ट अगले छह महीने में दर्शकों के बीच होगा. वहीं, इंडियन 2 कल 12 जुलाई को रिलीज होने के लिए तैयार है. वहीं, इंडियन 2 का बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा से मुकाबला होने जा रहा है.
डायरेक्टर शंकर ने फैंस को दी गुडन्यूज
वहीं, मुंबई में फिल्म का प्रमोशन करने के बाद फिल्म के डायरेक्टर शंकर, लीड एक्टर कमल हासन और सिद्धार्थ केरल में फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे थे. यहां, जब डायरेक्टर शंकर से 'इंडियन 3' की रिलीज के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने कहा, यह अगले 6 महीने में आप सबके बीच आ सकती है, अगर सब अच्छा हुआ तो, क्योंकि वीएफएक्स का काम पूरा हो चुका है, आपको एक और बात बता दूं, इंडियन 3 का ट्रेलर इंडियन 2 के अंत में रिलीज होने जा रहा है'.
इंडियन 2 के बारे में