दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'इंडियन 2' बनाम 'सरफिरा' एडवांस बुकिंग, कमल हासन की फिल्म ने अक्षय की मूवी को कमाई में छोड़ा बहुत पीछे - Indian 2 vs Sarfira Advance Booking - INDIAN 2 VS SARFIRA ADVANCE BOOKING

Indian 2 vs Sarfira Advance Booking: कमल हासन की 'इंडियन 2' और अक्षय कुमार स्टारर 'सरफिरा' बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए तैयार है. अब, दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट सामने आई है. आइए जानते हैं कि दर्शक कौन-सी फिल्म देखने के लिए बेताब हैं.

Indian 2 vs Sarfira Advance Booking
इंडियन 2 और 'सरफिरा' पोस्टर (IMAGE- ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 11, 2024, 12:59 PM IST

हैदराबाद: 'इंडियन 2' और 'सरफिरा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. दोनों फिल्में एक ही दिन (12 जुलाई) सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले 'इंडियन 2' और 'सरफिरा' के मेकर्स ने एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है. अब दोनों फिल्में एडवांस बुकिंग में कितना कमा रही है और कौन सी फिल्म प्री-सेल्स में आगे चल रही है आइए जानते हैं.

'इंडियन 2' की एडवांस बुकिंग
कमल हासन की इंडियन 2 अपनी रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. एडवांस बुकिंग के लॉन्च के साथ फैंस के बीच फिल्म को देखने का क्रेज बना हुआ है. इंडियन का सीक्वल इंडियन 2 पूरे 28 साल बाद सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है. कमल हासन एक बार फिर अपनी 'सेनापति' की भूमिका को दोहराते हुए दिखाई देंगे.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'इंडियन 2' के मेकर्स फिल्म को तीनों भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज कर रहे हैं. फिल्म अपनी पहली दिन की एडवांस बुकिंग में 5.51 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. 'इंडियन 2' के तमिल में 4,453 शो के लिए 2.26,965 टिकट सेल हो चुके हैं, जिससे कुल कमाई 4 करोड़ से ज्यादा हो गई है. हिंदी में 1,841 शो के लिए 8,912 टिकट सेल हो चुके हैं और कमाई 1.2 करोड़ हो चुकी है. तेलुगु में 1,720 शो के लिए 66,419 टिकट बिके हैं, जिनसे 1,20,39,06.51 कमाई हुई है. फिल्म ऑल इंडिया में एडवांस बुकिंग में 5, 50, 91,110 की कमाई कर ली है.

'सरफिरा' की एडवांस बुकिंग

सैकनिल्क के लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, 3,299 शो के लिए फिल्म के 12,446 टिकट बिक चुके हैं. इसने भारत में 25 लाख रुपये की कमाई की है. 'सरफिरा' 12 जुलाई को रिलीज होगी. सूर्या ने तमिल फिल्म सोरारई पोटरु में मुख्य भूमिका निभाई थी.

कमल हासन की 'इंडियन 2' और अक्षय कुमार स्टारर 'सरफिरा' 12 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को टक्कर देने उतरेंगी. कमल हासन की 'इंडियन 2' तीन भाषाओं में रिलीज हो रही हैं, वहीं 'सरफिरा' हिंदी में रिलीज होगी. एडवांस बुकिंग से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि खिलाड़ी कुमार की फिल्म को 'इंडियन 2' कड़ी टक्कर दे सकती हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details