हैदराबाद: 'इंडियन 2' और 'सरफिरा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. दोनों फिल्में एक ही दिन (12 जुलाई) सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले 'इंडियन 2' और 'सरफिरा' के मेकर्स ने एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है. अब दोनों फिल्में एडवांस बुकिंग में कितना कमा रही है और कौन सी फिल्म प्री-सेल्स में आगे चल रही है आइए जानते हैं.
'इंडियन 2' की एडवांस बुकिंग
कमल हासन की इंडियन 2 अपनी रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. एडवांस बुकिंग के लॉन्च के साथ फैंस के बीच फिल्म को देखने का क्रेज बना हुआ है. इंडियन का सीक्वल इंडियन 2 पूरे 28 साल बाद सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है. कमल हासन एक बार फिर अपनी 'सेनापति' की भूमिका को दोहराते हुए दिखाई देंगे.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'इंडियन 2' के मेकर्स फिल्म को तीनों भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज कर रहे हैं. फिल्म अपनी पहली दिन की एडवांस बुकिंग में 5.51 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. 'इंडियन 2' के तमिल में 4,453 शो के लिए 2.26,965 टिकट सेल हो चुके हैं, जिससे कुल कमाई 4 करोड़ से ज्यादा हो गई है. हिंदी में 1,841 शो के लिए 8,912 टिकट सेल हो चुके हैं और कमाई 1.2 करोड़ हो चुकी है. तेलुगु में 1,720 शो के लिए 66,419 टिकट बिके हैं, जिनसे 1,20,39,06.51 कमाई हुई है. फिल्म ऑल इंडिया में एडवांस बुकिंग में 5, 50, 91,110 की कमाई कर ली है.