हैदराबाद: दुबई में 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड तोड़े, जिसके बाद किंग कोहली की पत्नी-एक्ट्रेसअनुष्का शर्मा ने अपने पति पर बरसाया.
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 111 गेंदों में सात चौकों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत दिलाई. भारतीय टीम की जीत और विराट के ऐतिहासिक शतक का जश्न मनाते हुए अनुष्का ने अपने पति की एक तस्वीर शेयर कीजिसमें कैमरे की ओर विराट कोहली थंब्स अप करते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर पर अनुष्का शर्मा ने लाल दिल और फोल्डेड हैंड वाले इमोजी से जोड़े हैं.
विराट कोहली के हैप्पी मोमेंट
वही, सोशल मीडिया पर दुबई के स्टेडियम से विराट कोहली के कई तस्वीरें वायरल हो रही है. एक तस्वीर में विराट को शतक लगाने के बाद अपनी वेडिंग रिंग को किस करते हुए आसमान की ओर देखते हुए देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर ने फैंस का ध्यान खींचा है. मैच खत्म होने के बाद किंग कोहली फील्ड में ही अपने लेडी लव से वीडियो कॉल पर बात करते हुए नजर आते हैं. इस तस्वीर ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है.
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन
विराट ने 111 गेंदों में 100 रन बनाए, जिसमें उनकी पारी में सात चौके शामिल थे. उनके रन 90.09 के स्ट्राइक रेट से आए. 299 वनडे में विराट ने 58.20 की औसत से 14,085 रन बनाए हैं, जिसमें 51 शतक और 73 अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका बेस्ट स्कोर 183 है.