दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ऋतिक रोशन से सिद्धार्थ मल्होत्रा तक, सबसे ज्यादा बार सोल्जर बन इन स्टार्स ने जगाया देशभक्ति का जज्बा - Independence Day 2024 - INDEPENDENCE DAY 2024

Independence Day 2024: भारतीय सिनेमा जीवन के हर पहलू का आईना होता है और इसीलिए हम कई बार सिनेमा से हमारी या हमारे आसपास होने वाली घटनाओं को जोड़ते हैं. इसीलिए हमारे इमोशंस भी फिल्मों की कहानी से और कई बार उनमें निभाए गए किरदारों से जुड़ जाते हैं. इन्हीं भावनाओं में से एक है देशभक्ति की भावना, जिसे कई फिल्मों में बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है. इनमें निभाए गए किरदार भी इतने जबरदस्त थे कि उनके साथ हम अपने इमोशंस जोड़ने से खुद को रोक नहीं पाए. आइए जानते हैं कुछ ऐसे एक्टर्स के बारे में जिन्होंने बड़े पर्दे पर अपने किरदार को इतने बखूबी तरीके से निभाया कि उनको देखकर लोगों में भी देशभक्ति का जज्बा जाग गया.

Independence Day 2024
देशभक्ति पर आधारित फिल्में (ETV Bharat)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 13, 2024, 12:40 PM IST

Updated : Aug 13, 2024, 12:53 PM IST

मुंबई:सालभर में भारतीय सिनेमा में कई फिल्में बनती हैं लेकिन देशभक्ति की फिल्मों की बात ही कुछ ओर है. हमें स्वतंत्रता मिले सालों हो गए लेकिन आज भी आजादी और देशभक्ति पर बनीं फिल्में लोगों को काफी पसंद आती है और थिएटर तक दर्शकों को खींचने में कामयाब भी होती हैं. सिनेमा समाज का आईना होता है और इससे दर्शक अपने इमोशंस जोड़कर देखते हैं और देशभक्ति की भावना बड़े दर्शक वर्ग को ऐसी फिल्में देखने के लिए प्रेरित करती है. वहीं कई अभिनेता ऐसे भी हैं जो एक देशभक्त के रूप में अपनी अलग पहचान बनाकर उभरे हैं. जिन्हें ऐसे रोल में दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. आइए जानते हैं उन बॉलीवुड एक्टर्स के बारे में जिन्हें एक देशभक्त के रूप में स्क्रीन पर काफी पसंद किया जाता है और उनके किरदारों से दर्शकों की भावनाएं जुड़ जाती हैं.

अक्षय कुमार

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी करियर में कई तरह की फिल्में की हैं लेकिन देशभक्ति से जुड़ी फिल्मों से उनका अलग ही लगाव है. उन्होंने खुद भी इस बात को कई बार दोहराया है कि जब वे सेना की यूनिफॉर्म पहनते हैं तो उनके अंदर एक अलग ही जोश आ जाता है. अक्षय ने एयरलिफ्ट, हॉलिडे ए सोल्जर इन नेवर ऑफ ड्यूटी, रुस्तम, बेबी, गोल्ड, मिशन रानीगंज, नाम शबाना, केसरी, मिशन मंगल, गब्बर इज बैक, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों जैसी फिल्मों में काम किया है.

ऋतिक रोशन

सेना की वर्दी में सबसे ज्यादा जंचने वाले हीरोज में ऋतिक रोशन भी शामिल हैं. फैंस उन्हें देशभक्त के रोल में काफी पसंद करते हैं. वहीं ऋतिक भी अपने प्रेजेंटेशन और परफॉर्मेंस से सबका दिल जीतने में कामयाब रहते हैं. स्वतंत्रता दिवस हो या गणतंत्र दिवस ऋतिक रोशन की लक्ष्य आज भी टेलिविजन पर लोग जरूर देखते हैं साथ ही इसके गाने भी इन दिनों आसपास सुने जा सकते हैं. इसके अलावा हाल ही में रिलीज हुई ऋतिक की फाइटर को भी काफी पसंद किया गया था. जिसमें उन्होंने शमशेर पठानिया का रोल प्ले किया था.

सनी देओल

देशभक्ति पर आधारित फिल्मों की बात हो और सनी देओल का नाम ना आए ऐसा नहीं हो सकता. उनकी बॉर्डर को आज भी दर्शक उतना ही पसंद करते हैं जितना इसे उस वक्त प्यार मिला था. सनी देओल का स्क्रीन प्रेजेंस ही देशभक्ति का जोश भरने के लिए काफी है. बॉर्डर के अलावा गदर एक प्रेम कथा, इंडियन, मां तुझे सलाम, द हीरो लव स्टोरी ऑफ ए स्पाय, शहीद और हाल ही में रिलीज हुई गदर 2 उनकी बेहतरीन फिल्में हैं.

विक्की कौशल

बॉलीवुड के उभरते हुए सितारों में से एक विक्की कौशल अपने करियर में फिलहाल कुछ ही देशभक्ति पर आधारित फिल्में की हैं लेकिन इन फिल्मों में अपने दमदार परफॉर्मेंस की बदौलत ही उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया. दर्शक और ज्यादा उन्हें सेना की वर्दी में देखना चाहते हैं. उन्होंने उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया था. वहीं हाल ही में रिलीज हुई सैम बहादुर की क्रिटीक्स और दर्शकों ने खूब सराहना की थी इसमें उनका किरदार वाकई तारीफ के काबिल और देशभक्ति से ओतप्रोत था.

सिद्धार्थ मल्होत्रा

एक देशभक्त के रोल में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी खूब तारीफ बटोरी है. उन्हें सबसे पहले अय्यारी में देखा गया जिसमें उन्होंने मेजर जय बक्शी का रोल प्ले किया था. जिसके बाद उन्होंने शेरशाह की जिसमें उन्होंने कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल प्ले किया था. इस रोल के लिए उन्हें चारों तरफ से तारीफ मिली. इसमें उनके साथ कियारा आडवाणी ने स्क्रीन शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने मिशन मजनू में भी एक देशभक्त का रोल प्ले किया है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 13, 2024, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details