दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

इब्राहिम अली खान का इंस्टाग्राम पर डेब्यू, रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी समेत इन स्टार्स को किया फॉलो - Ibrahim Ali Khan - IBRAHIM ALI KHAN

Ibrahim Ali Khan on Instagram : सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू कर लिया है. एक्टर के पहले पोस्ट के बाद से उनके इतने फॉलोअर्स हो गए हैं.

Ibrahim Ali Khan
इब्राहिम अली खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 30, 2024, 11:42 AM IST

Updated : Apr 30, 2024, 12:21 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के सबसे बड़े बेटे इब्राहिम अली खान ने बॉलीवुड डेब्यू से पहले सोशल मीडिया पर डेब्यू कर लिया है. इब्राहिम अली खान ने आज 30 अप्रैल को अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बना लिया है. इब्राहिम ने बीती 29 अप्रैल को मुंबई में पैप्स के पूछने पर कि आप इंस्टाग्राम पर नहीं हैं, तो इब्राहिम ने उन्हें अपना पूरा प्लान बताया था और अपने प्लान के मुताबिक इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर दस्तक दे दी है. इब्राहिम ने अपने पहले पोस्ट में एक एड का फोटोशूट डाला है. इतना ही नहीं इब्राहिम ने कई सेलेब्स को भी फॉलो कर लिया है, इसमें उनकी कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस पलक तिवारी भी हैं.

रूमर्ड गर्लफ्रेंड को किया फॉलो

इब्राहिम अली खान ने इंस्टाग्राम पर iakpataudiनाम से अकाउंट बनाया है, जिस पर उनके 564K फॉलोअर्स हो गए हैं. इसमें इब्राहिम ने 41 सेलेब्स को फॉलो कर लिया है. इसमें उनकी कथित गर्लफ्रेंड पलक तिवारी के साथ-साथ आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया, जावेद जाफरी की बेटी अलाविया जाफरी, सलमान खान की भांजी अलीजेह, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, फरहान अख्तर, प्रियंका चोपड़ा, टाइगर श्रॉफ, रोहित शेट्टी, अर्जुन कपूर, खुशी कपूर, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, बहन सारा अली खान, करण जौहर, अनन्या पांडे, कुणाल खेमू , मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान, बुआ सोहा अली खान, सुहाना खान शामिल हैं

इब्राहिम अली खान के प्रोजेक्ट

बता दें, इब्राहिम अली खान इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म 'सरजमीं' से चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है. फिल्म सरजमीं साल 2025 में रिलीज हो सकती है. इस फिल्म से बोमन ईरानी के बेटे कायोज भी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. हो सकता है कि इब्राहिम बहुत जल्द अपने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म की जानकारी दे दें.

ये भी पढे़ं : सौतेली मां करीना कपूर, बहन सारा अली समेत इन सेलेब्स ने इब्राहिम पर लुटाया प्यार, विश किया बर्थडे


Last Updated : Apr 30, 2024, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details