दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सिंगल फादर बन गंभीर बीमारी में बेटी संभाल रहे अभिषेक बच्चन, 'आई वांट टू टॉक' का इमोशनल ट्रेलर रिलीज - I WANT TO TALK TRAILER RELEASE

अभिषेक बच्चन की 'आई वांट टू टॉक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. आइए जानते हैं कैसा है ट्रेलर और क्या है फिल्म की कहानी?

I want to talk Trailer Releases
अभिषेक बच्चन (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 5, 2024, 11:08 AM IST

मुंबई:अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म 'आई वांट टू टॉक' का आज 5 नवंबर को ट्रेलर रिलीज हो गया है. अभिषेक बच्चन इन दिनों फैमिली डिस्प्यूट को लेकर चर्चा में हैं और इस बीच उनकी फिल्म 'आई वांट टू टॉक' का ट्रेलर उनके फैंस के बीच मौजूद है. हाल ही में 'आई वांट टू टॉक' से अभिषेक बच्चन का फर्स्ट लुक आउट हुआ था. 'आई वांट टू टॉक' के डायरेक्टर शूजित सरकार है. 'आई वांट टू टॉक' मौजूदा महीने में ही रिलीज होने जा रही है. आइए जानते हैं आखिर कैसा है फिल्म 'आई वांट टू टॉक' का ट्रेलर और अभिषेक बच्चन की परफॉर्मेंस.

'आई वांट टू टॉक' का ट्रेलर

'आई वांट टू टॉक' का ट्रेलर का ट्रेलर एक बीमार बाप (अभिषेक बच्चन) और खुले विचार वाली बेटी के इर्द गिर्द घूमता है. फिल्म में अभिषेक अर्जुन नामक किरदार निभा रहे हैं. अभिषेक एक स्पाइनल बीमारी से जूझ रहे हैं और उनके पास वक्त बहुत कम है. वहीं, वह अपनी बीमारी के बीच अपनी बेटी की देख-रेख करते हैं. यानि अभिषेक सिंगल फादर की भूमिका में हैं.

अभिषेक बच्चन का फर्स्ट लुक

हाल ही में 'आई वांट टू टॉक' से आए फर्स्ट लुक में अभिषेक बच्चन को येलो प्रिंट शॉर्ट और गाउन में देखा गया था. अभिषेक का फर्स्ट लुक में गाउन के बीच में मोटा पेट झलक रहा है, जोकि उनके रोल के मुताबिक है. पेट पर टांके जैसी एक लाइन भी खिंची हुई थी. अभिषेक के बाएं हाथ पर गर्म बैंड भी था. अभिषेक ने आंखों पर काला चश्मा चढ़ाया हुआ था.

कब रिलीज होगी 'आई वांट टू टॉक' ?

'आई वांट टू टॉक' का स्क्रीनप्ले और डायलॉग रितेश शाह ने लिखे हैं. रोनी लाहिरी और शील कुमार फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. फिल्म में पर्ले डे, अहिल्या बंबरू, अभिषेक बच्चन, जयंत कृपलानी, क्रिस्टिन गोडार्ड और जॉनी लीवर अहम रोल में होंगे. 'आई वांट टू टॉक' 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : अभिषेक बच्चन ने दी तलाक की अफवाहों को हवा, ऐश्वर्या को नहीं किया बर्थडे विश, अमिताभ का ये ट्वीट हुआ वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details