मुंबई: बड़े-बड़े हस्तियों को नए-नए हेयरस्टाइल देने वाले वाले हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने बीते शनिवार (24 अगस्त) को अपना बर्थडे मनाया. आलिम ने अपने बर्थडे की शाम शानदार बनाने के लिए एक पार्टी होस्ट की, जिसमें उन्होंने बी-टाउन सेलेब्स को इनवाइट किया. इस पार्टी में ऋतिक रोशन, बॉबी देओल, शाहिद कपूर समेत कई सितारें शामिल हुए.
ऋतिक रोशन
आलिम हकीम के बर्थडे पार्टी से बी-टाउन की तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं. पार्टी में बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन स्टाइलिश अंदाज में पहुंचें. पार्टी से एक्टर की झलक सामने आई है. पार्टी के लिए ऋतिक ने ऑल ब्लैक लुक को चुना था. ब्लैक टी-शर्ट, मैचिंग कार्गो पैंट और हैट में कृष एक्टर काफी हैंडसम लग रहे थे. एक्टर ने आलिम हकीम और उनकी पत्नी शानो हंसपाल हकी के साथ कैमरे के लिए पोज दिए.
बॉबी देओल
पार्टी में एनिमल एक्टर बॉबी देओल अपनी पत्नी तान्या देओल के साथ पहुंचे. कपल एक-दूसरे के साथ ट्विनिंग करते दिखें. बॉबी ने जहां, ब्लैक ब्लेजर पर मैचिंग पैंट कैरी किया था, वहीं तान्या ब्लैक कलर के आउटफिट में किसी लेडी बॉस के कम नहीं लग रही थीं.