दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम के बर्थडे पार्टी में ग्लैमरस का लगा तड़का, ऋतिक रोशन से बॉबी देओल ने कूल अंदाज से लूटी महफिल - Aalim Hakim Birthday - AALIM HAKIM BIRTHDAY

Aalim Hakim Birthday: सेलेब्स को नए-नए हेयरस्टाइल देने वाले हाकिम आलिम ने 24 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाया. हाकिम ने शाम को बर्थडे पार्टी होस्ट की, जिसमें बी-टाउन के मशहूर हस्तियां शामिल हुईं. देखें वीडियो...

Hrithik Roshan Bobby Deol Shahid Kapoor
ऋतिक रोशन, बॉबी देओल, शाहिद कपूर (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 25, 2024, 10:16 AM IST

मुंबई: बड़े-बड़े हस्तियों को नए-नए हेयरस्टाइल देने वाले वाले हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने बीते शनिवार (24 अगस्त) को अपना बर्थडे मनाया. आलिम ने अपने बर्थडे की शाम शानदार बनाने के लिए एक पार्टी होस्ट की, जिसमें उन्होंने बी-टाउन सेलेब्स को इनवाइट किया. इस पार्टी में ऋतिक रोशन, बॉबी देओल, शाहिद कपूर समेत कई सितारें शामिल हुए.

ऋतिक रोशन
आलिम हकीम के बर्थडे पार्टी से बी-टाउन की तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं. पार्टी में बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन स्टाइलिश अंदाज में पहुंचें. पार्टी से एक्टर की झलक सामने आई है. पार्टी के लिए ऋतिक ने ऑल ब्लैक लुक को चुना था. ब्लैक टी-शर्ट, मैचिंग कार्गो पैंट और हैट में कृष एक्टर काफी हैंडसम लग रहे थे. एक्टर ने आलिम हकीम और उनकी पत्नी शानो हंसपाल हकी के साथ कैमरे के लिए पोज दिए.

बॉबी देओल
पार्टी में एनिमल एक्टर बॉबी देओल अपनी पत्नी तान्या देओल के साथ पहुंचे. कपल एक-दूसरे के साथ ट्विनिंग करते दिखें. बॉबी ने जहां, ब्लैक ब्लेजर पर मैचिंग पैंट कैरी किया था, वहीं तान्या ब्लैक कलर के आउटफिट में किसी लेडी बॉस के कम नहीं लग रही थीं.

पत्नी शौरा के साथ पार्टी में पहुंचे अरबाज खान
शौरा खान और अरबाज खान ने अपनी प्रेजेंस से पार्टी की लाइमलाइट लूट लीं. कपल अपने करीबी दोस्तों के साथ गॉथिक थीम वाली पार्टी में आलिम हकीम के जन्मदिन के जश्न में शामिल हुए. अरबाज अपनी पत्नी के साथ ट्विनिंग करते दिखें. शौरा सिल्वर कलर के ऑफ शोल्डर टॉप और ब्लैक गिल्टर पैंट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, अरबाज व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में हैंडसम लग रहे थे. पार्टी में कपल को एक-दूसरे का हाथ थामे अंदर जाते हुए कैमरे में कैद किया गया.

शाहिद कपूर-ईशान खट्टर
पार्टी में शाहिद कपूर अलग अंदाज में नजर आए. व्हाइट कलर के शर्ट और पैंट में कबीर सिंह काफी हैंडसम लग रहे थे. वहीं, शाहिद के भाई-एक्टर ईशान खट्टर ऑल ब्लैक कलर के ड्रेस में कूल दिखें.

इन सितारों के अलावा पार्टी में अपने परिवार के साथ सुनील शेट्टी, सोनू सूद, आफताब शिवदासानी, सलमान खान का बॉडीगाड शेरा, तुषार कपूर, पत्नी के साथ रोनित रॉय समेत कई सितारें शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details