मुंबई: हिना खान अक्सर अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. अब हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे इस्लाम के पवित्र तीर्थ मक्का में हैं, जहां उन्होंने उमराह किया. तस्वीरें और वीडियो शेयर करने के साथ ही उन्होंने एक प्यारा सा कैप्शन लिखते हुए शुक्रिया अदा भी किया.
हिना खान ने शेयर की तस्वीरें
हिना खान ने सोशल मीडिया पर मक्का की तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन लिखा, 'जब ईश्वर ने चाहा... नियति मेल खाती है और सपने हकीकत में बदल जाते हैं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं साल की सबसे बड़ी रात - हुक्म की रात, ताकत की रात, नियति की रात.. लैलात-उल-क़द्र.. पर उमराह कर पाऊंगी.. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा कर पाऊंगी, रमजान के अलविदा जुम्मा को अल्लाह के घर में मनाउंगी..मैंने इसकी बिल्कुल भी योजना नहीं बनाई थी.. यह बस अपने आप हो गया.. मैं अल्लाह की कसम खाती हूं..मैंने ऐसा कुछ भी नहीं सोचा था लेकिन ये हो गया.