मुंबई: 'हेरा फेरी 3' में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी एक बार फिर कॉमेडी एडवेंचर में नजर आएगी. अंदाजा लगाया जा रहा है कि मेकर्स जल्द ही फिल्म की शूटिंग करने वाले है, क्योंकि हाल ही में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल को एक साथ मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर देखा गया है.
आज, (11 नवंबर को) पैपराजी ने अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल को मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में तीनों स्टार्स को कैजुअल लुक में देखा गया. एयरपोर्ट के अंदर जाने से पहले तीनों ने एक साथ पैप्स को पोज दिए.
अक्षय कुमार को ब्लैक शर्ट और चेक ग्रे पैंट में देखा गया. सनग्लासेस पहने खिलाड़ी कुमार काफी हैंडसम लग रहे है. वहीं, ऑल व्हाइट आउटफिट और ब्लैक सनग्लासेस में सुनील शेट्टी काफी कूल दिखें. परेश रावल के लुक की बात करें तो उन्होंने प्रिंटेड ब्लू शर्ट और नेवी ब्लू पैंट पहना था.