दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: '44 साल का साथ और 2...', फैन के इस वीडियो पर दिल दे बैठीं 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी, वेडिंग एनिवर्सरी पर दिखाई खास झलक - Hema Dharmendra Wedding Anniversary - HEMA DHARMENDRA WEDDING ANNIVERSARY

Hema Dharmendra Wedding Anniversary: हिंदी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने अपनी शादी की 44वीं सालगिरह पर फैन का बनाया हुआ वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उनका और धर्मेंद्र के पुरानी यादों को दिखाया गया है. देखें वीडियो...

Hema Malini
(फोटो- हेमा मालिनी इंस्टाग्राम)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 2, 2024, 12:45 PM IST

मुंबई:हेमा मालिनी और धर्मेंद्र आज (2 मई) अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं. आज उनकी शादी को 44 साल हो गए हैं. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी हिंदी सिनेमा की सबसे पसंदीदा ऑन और ऑफ-स्क्रीन जोड़ियों में से एक हैं. उनकी जोड़ी को आज के युवा फैंस भी पसंद करते हैं. इस मौके पर 'ड्रीम गर्ल' ने एक फैन क्लब का बनाया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें इस जोड़े के कई यादगार पलों को दिखाया गया है.

गुरुवार को हेमा मालिनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक फैन का वीडियो शेयर किया है और इसे एक खूबसूरत नोट के साथ जोड़ा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'आज हमारी शादी की सालगिरह. 44 साल का साथ, 2 खूबसूरत लड़कियां, प्यारे बच्चे हमारे आसपास हैं और हमें अपने प्यार से डुबो रहे हैं. हमारे फैंस और उनकी दुआ. मैं जीवन से और क्या मांग सकती हूं? खुशी के इस उपहार के लिए सर्वशक्तिमान के प्रति हमारा शाश्वत आभार. एक फैन का बनाया वीडियो.'

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने उन्हें सालगिरह की शुभकामनाएं दी हैं. उन्हें अपने माता-पिता की खूबसूरत तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मेरे पापा और मां को सालगिरह की शुभकामनाएं. मैं आपकी पूजा करती हूं, आई लव यू और मैं बस आपको गले लगाना चाहती हूं.'

1980 में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी शादी के बंधन में बंधे थे. उनकी दो बेटियां हैं- ईशा देयोल और अहाना देयोल. हेमा धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं. धर्मेंद्र के पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं, जिनसे दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल और दो बेटियां हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details