मुंबई:सामंथा रुथ प्रभु आज 28 अप्रैल को अपना 37 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं इस मौके पर उन्हें बॉलीवुड से लेकर साउथ के सितारे उन्हें विशेज भेज रहे हैं. विजय देवराकोंडा, वरुण धवन, नयनतारा, अथिया शेट्टी, और उपासना कोनिडेला समेत कई सितारों ने उन्हें सोशल मीडिया पर विशेज भेजी हैं. वहीं सामंथा ने भी सभी क सोशल मीडिया पर ही अपने अंदाज में धन्यवाद कहा है.
इन सेलेब्स ने सामंथा को भेजीं विशेज
राज और डीके, जो सिटाडेल: हनी बन्नी के इंडियन वर्जन को बना रहे हैं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें 'द फैमिली मैन', सीजन 2 से राजी के रूप में सामंथा की क्लिप के अलावा एक्शन सीन्स में उनकी नई क्लिप भी शामिल हैं. वहीं सिटाडेल में उनके को-स्टार वरुण धवन ने भी उनकी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'डियर तुम्हें खुश देखकर और इतने सारे लोगों की मदद करते हुए देखकर बहुत खुशी हुई. यह आपके लिए एक खूबसूरत साल हो. सामंथा ने भी अपने 'बनी' को सोशल मीडिया पर धन्यवाद दिया.