दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

नागार्जुन का बर्थडे पर फैंस को तोहफा, खूबसूरत मुस्कान संग 'कुबेर' से न्यू लुक पोस्टर रिलीज - HBD Nagarjuna - HBD NAGARJUNA

HBD King Nagarjuna: साउथ सुपरस्टार नागार्जुन आज 29 अगस्त को अपना 65 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने फैंस को सरप्राइज देते हुए फिल्म कुबेर से अपना नया लुक पोस्टर रिलीज किया है.

Nagarjuna
नागार्जुन (Movie Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 29, 2024, 12:42 PM IST

मुंबई:साउथ किंग नागार्जुन का आज जन्मदिन है, 29 अगस्त को वे अपना 65 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अपने बर्थडे पर उन्होंने फैंस को शानदार गिफ्ट दिया है. उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म कुबेर से नया पोस्टर रिलीज किया. जिसमें वे खूबसूरत मुस्कान बिखेरते हुए नजर आ रहे हैं. कुबेर के मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- हम नागार्जुन सर का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं जिनकी स्क्रीन पर प्रेजेंस सभी को मंत्रमुग्ध कर देती है. फिल्म कुबेर में साउथ एक्टर धनुष लीड रोल प्ले कर रहे हैं.

धनुष-रश्मिका का खास रोल में

पिछले महीने ही धनुष के बर्थडे पर मेकर्स ने उनका लुक पोस्टर रिलीज किया गया था. जिसमें धनुष का मासूम चेहरा दिखाया गया है. बदन पर फटा और गंदा कपड़ा, लंबी दाढ़ी-मूंछ में धनुष की मासूमियत और गरीबी साफ दिखाई दे रही हैं. इस पोस्टर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्टर फिल्म में एक गरीब इंसान का रोल प्ले करते हुए दिखाई देंगे. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना का भी खास रोल है और उनका लुक भी मेकर्स ने पहले ही शेयर कर दिया है. जिसमें वे एक गड्ढे से पैसों से भरा बैग निकालते हुए दिखाई दे रही हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म

धनुष, नागार्जुन और रश्मिका स्टारर कुबेर दिसंबर 2024 में रिलीज होने जा रही है. कुबेर में धनुष, नागार्जुन और रश्मिका खास रोल में हैं वहीं शेखर कम्मुला ने इसे निर्देशित किया है. यह एक पैन इंडिया फिल्म है जिसे तमिल, तेलुगु और हिंदी में एक साथ शूट किया जा रहा है.

नागार्जुन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे पिछली बार ना सामी रांगा में दिखे थे जो जनवरी 2024 में रिलीज हुई वहीं उनकी पिछली बॉलीवुड रिलीज ब्रह्मास्त्र थी जिसमें वे खास रोप में दिखे थे. अब वे धनुष की कुबेर में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details