दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

HBD Ilaiyaraaja: धनुष बनेंगे 'इलैयाराजा', म्यूजिक मैस्ट्रो की बायोपिक से शेयर किया पोस्टर - HBD Ilaiyaraaja - HBD ILAIYARAAJA

HBD Ilaiyaraja: म्यूजिक मैस्ट्रो इलैयाराजा इस साल अपना 81वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनके बर्थडे पर साउथ स्टार धनुष ने फैंस को बेहतरीन तोहफा दिया है. उन्होंने इलैयाराजा की बायोपिक से नया पोस्टर रिलीज किया जिसमें वे इलैयाराजा का रोल प्ले करते नजर आएंगे.

Dhanush
धनुष (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 2, 2024, 5:44 PM IST

मुंबई:धनुष ने संगीत सम्राट इलैयाराजा के 81वें जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए मोस्ट अवेटेड इलैयाराजा बायोपिक का एक नया पोस्टर रिलीज किया है. अरुण मथेश्वरन द्वारा निर्देशित यह फिल्म इलैयाराजा के शानदार करियर और उपलब्धियों पर प्रकाश डालेगी, जिसमें धनुष लीड रोल प्ले करने वाले हैं. 'इलैयाराजा', तमिल इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. 20 मार्च, 2024 को अपनी ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद बायोपिक ने फैंस के बीच चर्चा पैदा कर दी थी. अब 2 जून को इलैयाराजा के 81वें जन्मदिन के जश्न में, धनुष ने फैंस को बायोपिक की एक और झलक दिखाई. धनुष ने इलैयाराजा की बायोपिक का दूसरा पोस्टर रिलीज किया.

सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्टर

फिल्म के आधिकारिक निर्माताओं ने भी उसी पोस्टर को अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया और इसे कैप्शन दिया, 'उस आदमी को जन्मदिन की शुभकामनाएं जिसने अपने संगीत से हमारा दिल चुरा लिया. उस्ताद इलैयाराजा सर, इलैयाराजा बायोपिक की टीम की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं. अब तक फिल्म की कास्ट को लेकर केवल धनुष का नाम सामने आया है. यह प्रोजेक्ट 'कैप्टन मिलर' के बाद निर्देशक अरुण मथेश्वरन के साथ उनका दूसरा कोलेबोरेशन है. बायोपिक को कनेक्ट मीडिया, मर्कुरी मूवीज और पीके प्राइम प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है.

बायोपिक के लिए साउंडट्रैक तैयार करेंगे इलैयाराजा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उम्मीद है कि इलैयाराजा खुद ही फिल्म के लिए साउंडट्रैक तैयार करेंगे. हालांकि ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी बाकी है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बायोपिक उस्ताद के अचीवमेंट को उजागर करेगी. जिसमें प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार की प्राप्ति भी शामिल है. यह फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details