हैदराबाद :तेलुगू सिनेमा की पैन इंडिया फिल्म 'हनुमान' फेम एक्टर तेजा सज्जा एक बार फिर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने आ रहे हैं. हनुमान की सक्सेस के बाद हाल ही में उनकी नई फिल्म का एलान किया गया था. आज 18 अप्रैल को एक्टर की फिल्म के नाम, एक्टर के फर्स्ट लुक से पर्दा हट गया है और साथ फिल्म का धांसू टीजर भी रिलीज हो गया है. तेजा सज्जा की नई पैन इंडिया फिल्म का नाम 'मिराय' है, जो एक सुपरयोद्धा सम्राट अशोक की कहानी है. यह एक एडवेंचर्स फिल्म है, जो हनुमान जैसा मजा देने वाली है. यह फिल्म तेलुगू के साथ-साथ तमिल, मलयालम, हिंदी और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज होगी.
फैंस को मिला सरप्राइज
एक्टर तेजा सज्जा ने बीती 15 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, 'मास्टर क्राफ्ट्समैन कार्तिक घटमनेनी और पीपूल मीडिया फैक्ट्री के साथ सहयोग कर बहुत खुश हूं, मेरी अगली फिल्म, जो एक एडवेंचर्स है और आप सभी के लिए सुपर योद्धा की ओर से सरप्राइजिंग गिफ्ट भी,जिसके टाइटल की झलक आपको 18 अप्रैल को दिखेगी, आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है.