दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'हनुमान' फेम एक्टर तेजा सज्जा की नई पैन इंडिया फिल्म के नाम का एलान, हिलाकर रख देगा टीजर - Teja Sajja Mirai - TEJA SAJJA MIRAI

Teja Sajja : 'हनुमान' फेम एक्टर तेजा सज्जा की नई एडवेंचरस फिल्म का हाल ही में एलान हुआ था और आज फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक, फिल्म का नाम और टीजर सामने आया है.

HauMan Fame
HauMan Fame

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 18, 2024, 11:54 AM IST

Updated : Apr 18, 2024, 12:23 PM IST

हैदराबाद :तेलुगू सिनेमा की पैन इंडिया फिल्म 'हनुमान' फेम एक्टर तेजा सज्जा एक बार फिर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने आ रहे हैं. हनुमान की सक्सेस के बाद हाल ही में उनकी नई फिल्म का एलान किया गया था. आज 18 अप्रैल को एक्टर की फिल्म के नाम, एक्टर के फर्स्ट लुक से पर्दा हट गया है और साथ फिल्म का धांसू टीजर भी रिलीज हो गया है. तेजा सज्जा की नई पैन इंडिया फिल्म का नाम 'मिराय' है, जो एक सुपरयोद्धा सम्राट अशोक की कहानी है. यह एक एडवेंचर्स फिल्म है, जो हनुमान जैसा मजा देने वाली है. यह फिल्म तेलुगू के साथ-साथ तमिल, मलयालम, हिंदी और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज होगी.

फैंस को मिला सरप्राइज

एक्टर तेजा सज्जा ने बीती 15 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, 'मास्टर क्राफ्ट्समैन कार्तिक घटमनेनी और पीपूल मीडिया फैक्ट्री के साथ सहयोग कर बहुत खुश हूं, मेरी अगली फिल्म, जो एक एडवेंचर्स है और आप सभी के लिए सुपर योद्धा की ओर से सरप्राइजिंग गिफ्ट भी,जिसके टाइटल की झलक आपको 18 अप्रैल को दिखेगी, आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है.

ऐसे अपने वायदे के पूरा करते हुए एक्टर ने आज 11.07 बजे अपनी नई फिल्म की झलक अपने फैंस को दे दी है. बता दें, इस फिल्म को कार्तिक घटमनेनी डायरेक्ट कर रहे हैं और विश्व प्रसाद इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. बता दें, बता दें, 28 साल के तेजा सज्जा साल 1998 से फिल्मों में एक्टिव हैं और बतौर चाइल्ड एक्टर कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. तेजा को पिछली बार फिल्म हनु-मैन में देखा गया था, जो मकर संक्रांति के मौके (12 जनवरी 2024) को रिलीज हुई थी.

इस फिल्म से तेजा को वर्ल्डवाइड पॉपुलैरिटी मिली थी. 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. इस फिल्म के वीएफएक्स पर दुनियाभर के फिल्ममेकर्स की नजर पड़ी थी और क्रिटिक्स ने भी फिल्म को खूब सराहा था.

ये भी पढ़ें : 'हनुमान' के सीक्वल 'जय हनुमान' का एलान के साथ काम शुरू, फिल्म में हुई राम के रोल की एंट्री, देखें पोस्टर


Last Updated : Apr 18, 2024, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details